नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मंडावली के नजीर होटल में अचनाक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पाया. मौके पर पुलिस और फायर की टीम जांच में जुटी हुई है.
होटल में लगी आग
पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में देर रात करीब 12 से 1 के बीच होटल नाजिर में भयंकर आग लग गई. होटल बन्द होने के बाद करीब एक घण्टे के बाद मंडावली इलाके के फायर स्टेशन में मंडावली इलाके में 2 मंजिला होटल में भीषण आग लगने की खबर दी गई.
फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 2 घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से पूरे होटल में आग लग गई. आग में देखते-देखते पूरा होटल जलकर खाक हो गया.
गनीमत रही की जिस समय होटल में आग लगी उस वक्त होटल में कोई भी ग्राहक या कर्मचारी नहीं थे. जिससे चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
लाखों का सामान जल कर खाक
आग लगने की वजह से होटल मालिक का लाखों की नुकसान हो गया है. इस मामले में थाना मंडावली ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.