नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में डीसीपी ऑफिस के पास एक कबूतर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर पेड़ पर फंस गया था. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रेस्क्यू किया.
दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में फायर ब्रिगेड की टीम ने एक कबूतर का रेस्क्यू किया. कबूतर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर पेड़ पर फंस गया था. डीसीपी ऑफिस के क्वार्टर में रहने वाले अरुण नाम के शख्स ने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी.
बाल-बाल बची जान
टीम ने मौके पर पहुंचकर कबूतर की जान बचाई. फिलहाल पक्षी ठीक है और अरुण उसकी देखरेख कर रहा है. बता दें कि चाइनीज मांझे की चपेट में आने से अबतक कई जानें जा चुकी हैं. इनमें पक्षी ही नहीं इंसान भी शामिल हैं.
बैन है चाइनीज मांझा
सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली सरकार ने चाइनीज मांझे पर बैन लगा रखा है, लेकिन इसके बावजूद ये मांझा बिक रहा है. आज एक और जिंदगी इसकी चपेट में आ चुकी थी, जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचा लिया.