नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक कबाड़ के गोदाम में गुरुवार तड़के भयंकर आग लग (fire breaks out in scrap warehouse ghaziabad) गई. आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की खबर है, जिसके साथ कुछ पशु भी आग की चपेट में आए हैं. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम में आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में कबाड़ गोदाम का है. यहां गढ़ी सब्लू रोड पर स्थित नूर मार्केट में बने कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग को गुरुवार तड़के करीब 4 बजे इसकी सूचना मिली जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल घटनास्थल पर कूलिंग का काम किया जा रहा है. आग में कुछ पशुओं के जलने की भी खबर है. हालांकि दमकल विभाग ने अभी तक इस मामले पर औपचारिक बयान जारी नहीं किया है.
यह भी पढ़ें-झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में सिगरेट का फिल्टर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
दमकल विभाग ने ऑफ रिकॉर्ड कहा है कि मामले में जांच की जाएगी और यह भी पता लगाया जाएगा कि यहां पर कबाड़ का गोदाम कैसे चलाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि यह गोदाम अवैध रूप से चलाया जा रहा था. आग लगने के पीछे के सभी कारणों की जांच के साथ-साथ इस मामले में लापरवाह लोगों पर भी कार्रवाई की भी मांग की जा रही है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और दमकल कर्मियों की मदद की जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप