नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके स्थित हेडगेवार अस्पताल के ICU में देर रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद ICU में भर्ती मौजूद मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया गया और आग की सूचना दमकर विभाग को गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हेडगेवार अस्पताल के ICU में आग वार्ड के बाहर लगे इलेक्ट्रिक डिवाइस एमसीबी (Miniature Circuit Breakers) बोर्ड में लगा था, जिसे समय रहते काबू कर लिया गया. एमसीबी में आग लगने से आईसीयू में धुआं फैल गया था जिसे देखते हुए आईसीयू में मौजूद सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: तमंचा दिखा कर लूट करने वाली गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार
दमकल विभाग ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना रात करीब साढ़े नौ बजे मिली थी, जिसके बाद चार दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया था. विभाग के एक अधिकारी ने बताया की अस्पताल के दूसरे तल पर प्रसूति वार्ड के ICU के पास परिसर में लगे बीजली के एक एमसीबी बॉक्स में आग लगी थी जिसे कुछ ही देर में बुझा दिया गया था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी थी. इस आग में किसी के भी हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप