नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा -2 स्थित नवीन हॉस्पिटल में मंगलवार शाम अचानक आग लग गई. आग चौथी मंजिल पर आईसीयू के एसी में गैस डालते समय लगी. ٖइसके कारण वहां पर अफरा-तफरी मच गई. आईसीयू में भर्ती 5 मरीजों को वहां से निकाल कर दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया. वहीं, हॉस्पिटल के शीशे तोड़ कर धुंए को बाहर निकाला गया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार कि शाम 5:20 पर सेक्टर अल्फा 2 स्थित नवीन हॉस्पिटल में आग लग गई. मौके पर तुरंत दो गाड़ियों को भेजा गया, लेकिन हॉस्पिटल के स्टाफ ने फायर उपकरणों के सहारे आग पर काबू पा लिया था. सुरक्षाकर्मियों ने शीशा तोड़कर धुंए के गुब्बार को बाहर निकाल दिया. आईसीयू में जो 5 मरीज भर्ती थे उन्हें तत्काल निकालकर नजदीकी ग्रीन सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन काफी कीमती सामान जल गया है.
ये भी पढ़ें : Fire Incidents in Delhi: आग लगने से हर साल राख हो रही करोड़ों की संपत्ति, तीन साल में गई इतने लोगों की जान
आप को बता दें कि नवीन हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 में बीच बाजार में स्थित है. जिसकी वजह से आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. बाताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना जैसे ही मार्केट वालों को लगी तो हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि कोई जनहानि नहीं होने देंगे. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.