नई दिल्ली: मंगलवार देर रात पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में अचानक आग लग गई. आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 12 घंटे बीत जाने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. कूड़े के ढेर के ऊपर पहुंचने का कोई रास्ता ना होने के कारण आग बुझाने में दमकल विभाग की गाड़ियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
रास्ता ना होना बना मुसीबत
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार देर रात गाजीपुर लैंडफिल साइट पर अचानक आग लग गई. इसकी सूचना दमकल विभाग को रात में ही दी गई थी और उसी समय से लगातार यहां आग बुझाने की कोशिश जारी है. दमकल विभाग की गाड़ियों के अलावा जेसीबी मशीन की सहायता से कूड़ा हटाया जा रहा है ताकि आग ना फैल सके. लेकिन कूड़े में लगी आग लगातार फैलती जा रही है. 12 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
हर प्रयास हो रहा विफल
दमकल विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि कूड़े के ढेर के ऊपर पहुंचने का कोई रास्ता ना होने के कारण दमकल विभाग के प्रयास विफल होते दिख रहे हैं. नीचे से कूड़े के ढेर पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन ऊपर आग लगे होने के कारण वहां तक सही तरीके से पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिस कारण आग पर काबू पाया नहीं जा सका है.