नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिहा करने के समर्थन में चलाए गए 'आई लव मनीष सिसोदिया' अभियान को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. शिकायतकर्ता दिवाकर पांडेय की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
दिवाकर पांडेय ने बताया कि कई दिनों से वह टीवी और अखबारों में पढ़ रहे थे कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर कई राजपत्रित अधिकारी और कारोबारियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया गया है. मनीष सिसोदिया पर लगे आरोप का मामला सीबीआई कोर्ट में है, लेकिन उनके समर्थन में एसएमसी की कॉर्डिनेटर गजाला ने सीलमपुर विधानसभा अंतर्गत जोन 5 के सर्वोदया कन्या विद्यालय में मनीष सिसोदिया के समर्थन में स्कूल की गेट पर एक बड़ा सा बैनर लगाया गया है.
दिवाकर पांडेय का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में पढ़ने वाली छात्राओं को अपराधबोध से दूर करने का एक सोचा समझा षड्यंत्र है. एक अपराधी का शहीद के तरह महिमामंडन करना सविधान का मखौल उड़ाने जैसा है. यह एक तरह से शिक्षा के संस्थान से अपराध का संरक्षण करना और देश द्रोह है. दिवाकर पांडेय ने मांग की है कि इस कृत में शामिल गजाला और स्कूल प्रिंसिपल गीता रानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. बहरहाल दिवाकर पांडेय की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, संजय सिंह बोले- देश में तानाशाह की सरकार
हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से पहले ही इस आरोपों को खारिज किया जा चुका है. आप ने कहा है कि आई लव यू मनीष सिसोदिया के अभियान में सरकारी तंत्र या स्कूली बच्चे का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें: BJP ने सिसोदिया पर लगाया विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप, कांग्रेस बोली- शराब मंत्री तीसरी बार बेल में फेल