नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके के एक पीजी में गुरुवार रात जमकर तोड़फोड़ हुई. पीजी में रह रहे छात्रों के साथ भी मारपीट की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से कुछ लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं. पीजी संचालक प्रशांत ने बताया कि गुरुवार रात उनके पीजी के पास लड़कों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी की. इस दौरान एक गुट के लड़के उनके पीजी में घुस आए. उन्हें ढूंढते हुए दुसरे गुट के लड़के भी पीजी में घुस आए और पीजी में तोड़फोड़ की. पीजी में रह रहे छात्रों के साथ भी मारपीट की गई.
स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने बताया कि इलाके में देर रात तक दुकानें खुली रहती है, जहां लोकल और बाहरी लड़के और लड़कियों का जमावड़ा रहता हैं. इन दुकानों में आने वाले लडको के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता है. आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों प्रभु लाल का कहना है कि देर रात खुलने वाली इन दुकानों पर कार्रवाई को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है.
इसे भी पढ़ें: दिल के मरीज ने बाइपास सर्जरी के लिए बिल्डर से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, गिरफ्तार
बहरहाल, इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मारपीट में शामिल कुछ लड़कों पकड़ लिया. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर किन वजहों से दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई है. इस मामले में शामिल बाकी लड़कों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Women and Minor Caught: सम्मोहित कर महिलाओं से ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, महिला सहित नाबालिग लड़की को पकड़ा गया