नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दिवाली की रात बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद उनके अभिभावकों के बीच जमकर मारपीट हुई. एक परिवार पर आरोप है कि उसने दूसरे पड़ोसी के परिवार को लाठी-डंडों से पीटा. यही नहीं महिलाओं को भी पीटा गया. आरोपियों में भी महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं. इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पूरी मारपीट देखी जा सकती है. पीड़ित परिवार के कुछ सदस्य घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में उपचार दिलाया गया है.
ये भ पढ़ें : UP: 60 साल के मौलाना ने नाबालिग लड़की से किया रेप, वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार
मामला गाजियाबाद के लोनी कोतवाली इलाके के डीएलएफ कॉलोनी का है, जहां पर बीती रात सब लोग एक तरफ दिवाली मना रहे थे, लेकिन दो परिवार आपस में मारपीट कर रहे थे. इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि दिवाली के दौरान बच्चे भी उसे सेलिब्रेट कर रहे थे, लेकिन बच्चों के बीच खेल-खेल में मामूली सा झगड़ा हो गया. बच्चों ने जाकर अपने अभिभावकों को बताया जिसके बाद दोनों परिवारों में मारपीट शुरू हो गई.
आरोप है कि उन्हीं बच्चों में से एक बच्चे के परिवार के लोग आए और दूसरे बच्चे के परिवार के लोगों को पीटना शुरू कर दिया। सबसे पहले महिलाओं ने मारपीट शुरू की. इसके बाद झगड़ा बढ़ गया और कुछ पुरुष भी आ गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से पुरुषों के साथ मारपीट की जा रही है. इसके बाद महिला को भी नहीं बख्शा गया है.
दूसरी तरफ से भी मारपीट का जवाब दिया गया और यह पूरी मारपीट इस तरह से हुई जिसमें कुछ लोग जख्मी हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवा दिया गया है. लेकिन सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है. इस मामले में एसपी देहात इरज राजा का कहना है शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप