नई दिल्लीः कोरोना वायरस को लेकर सैनिटाइज कराने के लिए लाइन में खड़े ऑटो चालकों के बीच जम कर मारपीट की वारदात सामने आई है. घटना पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर बस डिपो की है. मारपीट की तस्वीर ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो हुई. हैरान करने वाली बात ये है कि बीच सड़क पर ऑटो चालकों के बीच मारपीट होती रही और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
ऑटो को सैनिटाइज करना हो गया जरूरी
दरअसल कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ऑटो को रोजाना सैनिटाइज करने का आदेश दिया है. सैनिटाइज करने के लिए अलग-अलग सेंटर बनाया गया है. पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर बस डिपो में भी सैनिटाइज सेंटर बनाया गया है, जहां ऑटो को सैनिटाइज किया जाता है. काफी भीड़ होने के कारण ऑटो चालक लाइन में लग कर ऑटो को सैनिटाइज कराते हैं.
लाइन को लेकर शुरू हुआ झगड़ा
शाम करीब 4 बजे ऑटो चालक लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहें थे, तभी एक ऑटो चालक ने बीच लाइन में ऑटो को घुसा दिया, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि एक ऑटो चालक ने फावड़ा तक मंगवा लिया. आसपास के लोगों ने समझा बुझा कर झगड़ा शांत कराया. वहीं चंद कदमों पर पांडव नगर थाना होने के बावजूद पुलिस को इसका पता तक नहीं चल पाया.