नई दिल्ली/नोएडा: नया साल आने में अभी चंद दिन बचे हैं और उससे पूर्व ही नोएडा के सेक्टर 38a स्थित गार्डन गैलरिया एक बार फिर विवादों में आ गया. जहां एक रेस्टोरेंट के अंदर कुछ लोगों ने मारपीट बुधवार और गुरुवार देर रात में की. इसका वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस हरकत में आई और मामले को गंभीरता से लेते हुए बार के सीसीटीवी को चेक करने का निर्देश दिया. वहीं, जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही. फिलहाल इस मामले में किसी की तरफ से कोई शिकायत थाने पर नहीं दी गई है.
अप्रैल में लॉस लेमन बार में वहां के बाउंसरों ने एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना को अभी 8 महीने भी नहीं हुए कि यह दूसरी घटना मारपीट की सामने आई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में सूत्रा क्लब में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना रात 1 बजे की है, जिसका 7 सेकंड का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस संबंध में एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के स्थित गार्डन गैलेरिया के बार में मारपीट, धक्कामुक्की के संबंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस को अभी तक इसके संबंध में किसी भी पक्ष द्वारा सूचना नहीं दी गई है. वीडियो के माध्यम से प्रकरण प्रकाश में आने पर थाना सेक्टर 39 पुलिस को जांच के लिए निर्देशित किया गया है. सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं, जो भी प्रकरण में शामिल पाए जाएंगे उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले भी गार्डन गैलरिया के लॉस लेमन बार में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, इसलिए पुलिस इस मामले को बड़ी गंभीरता से ले रही है. गार्डन गैलरिया के अंदर करीब 26 बार और पब हैं.
गार्डन गैलरिया के सूत्रा बार में दो गुटों द्वारा की गई मारपीट के वीडियो वायरल होने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अभी किसी की भी तरफ से कोई शिकायती तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. एहतियात के तौर पर और वायरल वीडियो के आधार पर गार्डन गैलरिया के सीसीटीवी और सूत्रा बार के सीसीटीवी को चेक करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इस पूरे मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ऐसे लोगों को सख्त हिदायत दी है कि नए वर्ष पर या उससे पूर्व किसी भी तरह से कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश अगर की गई तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.
यह भी पढ़ें-BJP विधायक की मौजूदगी में निगम कर्मचारी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें-नोएडा में महिला अधिवक्ता ने घरेलू सहायिका से की मारपीट, वीडियो वायरल