ETV Bharat / state

नोएडा में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अन्य जनपदों से बुलाई गई फायर ब्रिगेड - कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग

नोएडा में सोमवार को एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया. आग इतनी भीषण थी कि अन्य जनपदों से भी फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा.

Fierce fire in textile factory in Noida
Fierce fire in textile factory in Noida
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 9:33 PM IST

अनिल यादव, डीसीपी सेंट्रल जोन

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज 2 के सेक्टर 81 स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को लोगों द्वारा दी गई, जिसपर फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची. हालांकि, आग का विकराल रूप देख मौके पर ढाई दर्जन से अधिक गाड़ियों को लगाया गया. दमकल अधिकारी ने बताया कि आग पर काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग बुझाने के लिए अन्य जनपदों से भी फायर बिग्रेड की गाडियों को बुलाया गया.

फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. जनपद गौतमबुद्धनगर के अतिरिक्त जनपद गाजियाबाद, मेरठ व हापुड़ से फॉयर बिग्रेड की कुल 40 गाड़ियों की सहायता से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद हैं. फैक्ट्री के अंदर किसी भी व्यक्ति के अभी तक फंसे होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के लिबासपुर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार लोग घायल

इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन अनिल यादव ने बताया कि प्राइवेट फायर टेंडर का भी सहयोग लिया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण, आग बुझने के बाद जांच में ही सामने आ पाएगा.

यह भी पढ़ें-नोएडा में चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

अनिल यादव, डीसीपी सेंट्रल जोन

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज 2 के सेक्टर 81 स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को लोगों द्वारा दी गई, जिसपर फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची. हालांकि, आग का विकराल रूप देख मौके पर ढाई दर्जन से अधिक गाड़ियों को लगाया गया. दमकल अधिकारी ने बताया कि आग पर काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग बुझाने के लिए अन्य जनपदों से भी फायर बिग्रेड की गाडियों को बुलाया गया.

फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. जनपद गौतमबुद्धनगर के अतिरिक्त जनपद गाजियाबाद, मेरठ व हापुड़ से फॉयर बिग्रेड की कुल 40 गाड़ियों की सहायता से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद हैं. फैक्ट्री के अंदर किसी भी व्यक्ति के अभी तक फंसे होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के लिबासपुर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार लोग घायल

इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन अनिल यादव ने बताया कि प्राइवेट फायर टेंडर का भी सहयोग लिया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण, आग बुझने के बाद जांच में ही सामने आ पाएगा.

यह भी पढ़ें-नोएडा में चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.