नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में शास्त्री पार्क की झुग्गी बस्ती में बुधवार को भीषण आग लग गई. इससे कई झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग बुझाई गई. आग लगने से करीब 30 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. साथ ही झुग्गियों में रखे कई घरेलू सिलेंडर में ब्लास्ट भी हुआ. घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शास्त्री पार्क इलाके की बुलंद मस्जिद के पास बुधवार करीब 11:30 बजे झुग्गी बस्ती में आग लगने की सूचना पर 11 दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. बताया जा रहा है कि झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोग कूड़ा बीनने का काम करते हैं, जिसकी वजह से इस बस्ती में लोग के सामान और पॉलिथिन इकट्ठा कर के रखते है. इसी कारण आग वहां काफी तेजी से फैली.
वहीं आग लगने के बाद झुग्गियों में रह रहे लोग समय रहते बाहर निकल गए, जिसकी वजह से कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि इस घटना में झुग्गी बस्ती में रखा सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर अग्निशमन विभाग और पुलिस के अलावा डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भी पहुंची, जो राहत एवं बचाव कार्य में दमकल विभाग की टीम को मदद की मदद कर रही है. इतना ही नहीं, स्थानीय लोग भी अपने स्तर पर बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी और उनके रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है.
यह भी पढ़ें-नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची