ETV Bharat / state

ज्योति नगर के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

रविवार शाम तकरीबन 4 बजे ज्योति नगर इलाके के टेंट गोदाम में आग लग गई. कपड़े और प्लास्टिक का सामान होने की वजह से कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही 5 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. टेंट गोदाम खुले मैदान में बनाया गया था. लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

ज्योति नगर के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग
ज्योति नगर के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 6:26 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली ज्योति नगर इलाके में रविवार को एक टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची आधा दर्जन फाइट टेंडर ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम तकरीबन 4 बजे ज्योति नगर इलाके के टेंट गोदाम में आग लगने की सूचना मिली. कपड़े और प्लास्टिक का सामान होने की वजह से कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही 5 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. टेंट गोदाम खुले मैदान में बनाया गया था. लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है हादसे के वक्त गोदाम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. आसपास मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल और पुलिस को दी थी. आग किस वजह से लगी अभी ये पता नहीं चल सका है. जांच के बाद ही इसका पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ेंः Session of Jamiat Ulema-e-Hind : 'अल्लाह और ओम एक', मदनी के इस बयान से मचा बवाल

बता दें, शनिवार को भी दिल्ली के करोल बाग और मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास आग लगाई थी. करोल बाग में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में आग लगी थी, जिसको बुझाने में एक दर्जन से ज्यादा फायर टेंडर को मशक्कत करनी पड़ी. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बैंक में रखा दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया. मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में भी आग लग गई थी.

ये भी पढ़ेंः Protest against PM Modi & Adani: आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, गुजरात और राजस्थान में भी AAP लामबंद

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली ज्योति नगर इलाके में रविवार को एक टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची आधा दर्जन फाइट टेंडर ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम तकरीबन 4 बजे ज्योति नगर इलाके के टेंट गोदाम में आग लगने की सूचना मिली. कपड़े और प्लास्टिक का सामान होने की वजह से कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही 5 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. टेंट गोदाम खुले मैदान में बनाया गया था. लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है हादसे के वक्त गोदाम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. आसपास मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल और पुलिस को दी थी. आग किस वजह से लगी अभी ये पता नहीं चल सका है. जांच के बाद ही इसका पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ेंः Session of Jamiat Ulema-e-Hind : 'अल्लाह और ओम एक', मदनी के इस बयान से मचा बवाल

बता दें, शनिवार को भी दिल्ली के करोल बाग और मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास आग लगाई थी. करोल बाग में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में आग लगी थी, जिसको बुझाने में एक दर्जन से ज्यादा फायर टेंडर को मशक्कत करनी पड़ी. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बैंक में रखा दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया. मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में भी आग लग गई थी.

ये भी पढ़ेंः Protest against PM Modi & Adani: आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, गुजरात और राजस्थान में भी AAP लामबंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.