नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में एक दुकान रविवार सुबह भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद मौके पर चार गाड़ियां भेजी गई. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. प्रशासन ने एक बुजुर्ग दंपति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसमें कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन लाखों का सामान स्वाहा हो गया.
जानकारी के मुताबिक जिस दुकान में आग लगी थी, वह मिठाई की दुकान थी. जब आग लगी तो उसमें एक बुजुर्ग दंपति फंस गया था. फंसे बुजुर्ग दंपति को निकालने में काफी परेशानी हो रही थी. हालांकि उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. दोनों को पास के सरकारी अस्पताल भेजा गया है. इस दौरान वहां पर भगदड़ की स्थिति बन गई थी. दुकान के सामने की सड़क की आवाजाही को भी बंद करना पड़ा था. इस दौरान वहां पर भगदड़ की स्थिति बन गई थी. दुकान के सामने की सड़क की आवाजाही को भी बंद करना पड़ा था.
-
#WATCH | Delhi: Fire breaks out at a sweet shop in Delhi's Geeta Colony. Several fire tenders at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/Bv6Jezm5T5
— ANI (@ANI) July 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: Fire breaks out at a sweet shop in Delhi's Geeta Colony. Several fire tenders at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/Bv6Jezm5T5
— ANI (@ANI) July 2, 2023#WATCH | Delhi: Fire breaks out at a sweet shop in Delhi's Geeta Colony. Several fire tenders at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/Bv6Jezm5T5
— ANI (@ANI) July 2, 2023
दमकलकर्मियों ने बताया कि आग लगने की सूचना 11 बजे मिली थी. कहा गया था कि झील खुरेजी के पास मिठाई की दुकान में आग लगी थी. सूचना मिलते ही चार गाड़ियां मौक पर भेजी गई. इसने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग किस कारण से लगी, यह स्पष्ट नहीं है. कूलिंग का काम किया जा रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में काला धुआं नजर आ रहा था.