ETV Bharat / state

Crime in NCR: प्रवर्तन निदेशालय में तैनात महिला अधिकारी ने फ्लैट मालिक पर दर्ज कराया केस, मारपीट का लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2023, 7:55 PM IST

ईडी ऑफिस में काम करने वाली महिला ने अपने फ्लैट के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला ने कहा कि उनके फ्लैट का मालिक जबरन उसके घर में घुस आया और बिना किसी कारण मारपीट की.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: प्रवर्तन निदेशालय, दिल्ली में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात एक महिला अधिकारी ने नोएडा थाना सेक्टर 20 में केस दर्ज किया है. महिला ने फ्लैट मालिक सहित तीन लोगों पर उसके घर में जबरन घुस कर मारपीट करने और नगदी व डायरी चोरी करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने शनिवार को थाना सेक्टर 20 में केस दर्ज कराया है.

गलत व्यवहार का आरोप: महिला अधिकारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं. वह सेक्टर 29 स्थित ब्राम्हापुत्रा अपार्टमेंट में अपने बेटे के साथ किराए के फ्लैट में रहती हैं. उन्होंने शिकायत में बताया कि इस फ्लैट के मालिक स्नेह सहवाग, विक्रम सहवाग और प्रेरणा सिरोही हैं. उन्होंने शिकायत में बताया कि 26 सितंबर को जब वह अपने घर पर नहीं थी उस दौरान उनके फ्लैट में स्नेह सहवाग, विक्रम सहवाग और प्रेरणा सिरोही जबरन घुस आए. रसोईया ने उन्हें बैठने के लिए कहा, और उनके ऑफिस से आने तक का इंतजार करने बोला. इस दौरान आरोपी उनके रसोईया के साथ अभद्रता करने लगे.

आरोपियों ने रसोईया को गाली देते हुए उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दिया. शिकायत में महिला अधिकारी ने बताया कि जब वह रात को साढ़े आठ बजे घर पहुंची, तब वो लोग घर खाली करने के लिए कहने लगे. इस दौरान उन्होंने उन लोगों से निवेदन करके एक हफ्ते का समय मांगा, तो वो लोग चिल्लाने लगे और उनको गालियां देने लगे. महिला अधिकारी के मुताबिक आरोपी घर से निकलने के दौरान उनकी ऑफिशियल डायरी और 5600 रुपये लेकर चले गए. पीड़िता ने बताया कि उनकी डायरी में महत्वपूर्ण सूचना है.

ये भी पढ़ें: Crime In NCR: रेप और छेड़छाड़ के आरोपी को 10 साल की सजा, 2021 में दर्ज हुआ था मामला

पुलिस कर रही है जांच: थाना सेक्टर 20 के थाना प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के बीच फ्लैट को लेकर विवाद है. शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Crime In NCR: नोएडा में कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक के साथ साइबर ठगी, साइबर सेल ने शुरू की जांच

नई दिल्ली/नोएडा: प्रवर्तन निदेशालय, दिल्ली में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात एक महिला अधिकारी ने नोएडा थाना सेक्टर 20 में केस दर्ज किया है. महिला ने फ्लैट मालिक सहित तीन लोगों पर उसके घर में जबरन घुस कर मारपीट करने और नगदी व डायरी चोरी करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने शनिवार को थाना सेक्टर 20 में केस दर्ज कराया है.

गलत व्यवहार का आरोप: महिला अधिकारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं. वह सेक्टर 29 स्थित ब्राम्हापुत्रा अपार्टमेंट में अपने बेटे के साथ किराए के फ्लैट में रहती हैं. उन्होंने शिकायत में बताया कि इस फ्लैट के मालिक स्नेह सहवाग, विक्रम सहवाग और प्रेरणा सिरोही हैं. उन्होंने शिकायत में बताया कि 26 सितंबर को जब वह अपने घर पर नहीं थी उस दौरान उनके फ्लैट में स्नेह सहवाग, विक्रम सहवाग और प्रेरणा सिरोही जबरन घुस आए. रसोईया ने उन्हें बैठने के लिए कहा, और उनके ऑफिस से आने तक का इंतजार करने बोला. इस दौरान आरोपी उनके रसोईया के साथ अभद्रता करने लगे.

आरोपियों ने रसोईया को गाली देते हुए उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दिया. शिकायत में महिला अधिकारी ने बताया कि जब वह रात को साढ़े आठ बजे घर पहुंची, तब वो लोग घर खाली करने के लिए कहने लगे. इस दौरान उन्होंने उन लोगों से निवेदन करके एक हफ्ते का समय मांगा, तो वो लोग चिल्लाने लगे और उनको गालियां देने लगे. महिला अधिकारी के मुताबिक आरोपी घर से निकलने के दौरान उनकी ऑफिशियल डायरी और 5600 रुपये लेकर चले गए. पीड़िता ने बताया कि उनकी डायरी में महत्वपूर्ण सूचना है.

ये भी पढ़ें: Crime In NCR: रेप और छेड़छाड़ के आरोपी को 10 साल की सजा, 2021 में दर्ज हुआ था मामला

पुलिस कर रही है जांच: थाना सेक्टर 20 के थाना प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के बीच फ्लैट को लेकर विवाद है. शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Crime In NCR: नोएडा में कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक के साथ साइबर ठगी, साइबर सेल ने शुरू की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.