गाजियाबाद: लिंक रोड इलाके की कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाली एक युवती ने ठेकेदार के शोषण से तंग आकर फैक्ट्री की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. युवती को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
मामला गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके का है, पुलिस को यहां एक कपड़ा फैक्ट्री की चौथी मंजिल से युवती के गिरने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि युवती ने आत्महत्या की है. इस बीच युवती को अस्पताल ले जाया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो पता चला कि फैक्ट्री के ठेकेदार संतोष युवती का शोषण कर रहा था. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है कि किस तरह का शोषण किया जा रहा था. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: महिलाओं को सम्मोहित कर यौन शोषण करनेवाला बहुरुपिया बाबा गिरफ्तार
पुलिस अब फैक्ट्री के मालिक से भी मामले में पूछताछ करेगी कि युवती को कितने समय से ठेकेदार परेशान कर रहा था. एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि फैक्ट्री के सीसीटीवी भी चेक किया जा रहे हैं. आरोपी संतोष की उम्र करीब 39 वर्ष है जो लंबे समय से फैक्ट्री में कार्यरत है. बताया जा रहा है की युवती ने कुछ समय पहले ही फैक्ट्री में कर्मचारी के तौर पर जॉइन किया था. जानकारी के मुताबिक युवती के मोबाइल फोन को भी चेक किया जा रहा है. आरोपी के मोबाइल फोन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: यौन शोषण करता था शिक्षक, नाबालिग ने कर दी थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल ने महिला पहलवानों के मामले पर कहा- बृजभूषण डॉक्टर है जो लड़कियों का हाथ पकड़ उनकी नब्ज़ देखता था