नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके में एक पिता पर अपनी नाबालिग बच्ची के साथ रेप का आरोप लगा है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने कार्रवाई की है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. सबूतों और बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने इस मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि, "18 अक्टूबर की शाम एक नाबालिग बच्ची द्वारा यह सूचना दी गई कि उसके पिता ने उसके साथ रेप किया है. उक्त प्रकरण में स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया गया. जिससे पूछताछ के बाद FIR दर्ज कर लिया गया है. साक्ष्य और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बेटियां अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं कुछ दिन पहले गाजियाबाद ऐसी ही खबर सामने आई थी जहां एक शख्स ने बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया था. बाप ने 13 साल की नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया था. नाबालिग की चीखें सुनकर जब पड़ोसी महिला वहां पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ. महिला ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मधुबन बापूधाम पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है.
वहीं, पिछले साल patiala house court) ने एक व्यक्ति को पोक्सो अधिनियम के तहत नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार (rape with minor daughter) करने का दोषी पाया था. कोर्ट ने डीएनए परीक्षण (DNA Test) के आधार पर आरोपी पिता को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी.
यह भी पढ़ें- नाबालिग बेटी से रेप में पिता दोषी करार, कोर्ट की तल्ख टिप्पणी- बेटी का यौन शोषण सामाजिक भ्रष्टता का वीभत्स उदाहरण