नई दिल्ली: यमुना खादर के किसान बताते हैं कि किसान आंदोलन के बावजूद बाहरी राज्यों से दिल्ली की मंडियों में काफी मात्रा में सब्जियां पहुंच रही हैं. जिसकी वजह से दिल्ली में सब्जियों के रेट कम हुए हैं.
किसानों का कहना है कि बाहरी राज्यों से सब्जियों का आना कम होगा, तो दिल्ली में सब्जियों के रेट फिर बढ़ेंगे. गोभी का रेट 3 से 4 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. वहीं मूली, पालक भी पांच रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. बैंगन का रेट 8 रुपये प्रति किलोग्राम है.
किसानों ने बताया-
किसान आंदोलन की वजह से सब्जियों की बाहर सप्लाई करने में परेशानी हो रही है. जिसकी वजह से दिल्ली में सब्जियों के दाम घटे हैं. हमें खेती में पूरी तरह घाटा हो रहा है, लागत भी नहीं निकल पा रही है.
यमुना खादर के किसान कहते हैं कि खरीददार कम हो गए हैं. लॉकडाउन की वजह से भारी तादाद में लोग गांव चले गए हैं, जिसकी वजह से भी सब्जियों की खपत कम हुई है और दाम में कमी आई है.