नई दिल्ली: दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष संजय गहलोत ने ड्यूटी पर सेवा करते शहीद हुए सफाई कर्मचारियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने के लिए दिल्ली सरकार से सिफारिश की. इस संबंध में संजय गहलोत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है.
पत्र के माध्यम से आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने बताया कि सफाई कर्मचारी जब अपनी ड्यूटी पर कार्य करते हैं तो संबंधित विभागों द्वारा उनकी सुरक्षा संबंधित किसी प्रकार का कोई उपाय नहीं रखा जाता है. लिहाजा ऑन ड्यूटी कर्मचारी किसी वाहन की चपेट में आकर शहीद हो जाते हैं. ऐसे में सरकार की तरफ से जो एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का प्रावधान है वो राशि उनके परिवार को मिलनी चाहिए.
पिछले वर्ष 2023 में रक्षा बंधन वाले दिन इंद्र नामक सफाई कर्मचारी की मृत्यु हुई. उससे पहले राजकुमार नामक सफाई कर्मचारी की वाहन की चपेट में आने से ऑन ड्यूटी सड़क पर ही भयावह मृत्यु हो गई थी. ऐसे और भी कई मामले हैं, लिहाजा उनके परिवारों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रभाव से दी जानी चाहिए. साथ ही संजय गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में शहीद हुए कर्मचारियों के परिवार को अभी तक सहायता राशि नहीं मिली है. उन परिवारों को भी जल्द से जल्द एक करोड़ की सम्मान राशि दी जाए, इसको लेकर भी पत्र के माध्यम से सीएम केजरीवाल को अवगत कराया है.
संजय गहलोत ने कहा कि सफाई कर्मचारी स्वंय गंदा रहकर जनता को गंदगी से निज़ात दिलाते हैं. उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सभी मूलभूत अधिकार मिलने चाहिए. चेयरमैन ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के न्यायोचित अधिकारों के लिए दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग सदैव तत्पर है.