ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर रंगदारी मांगने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने फर्जी एसटीएफ अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी राह चलते लोगों को अपनी गाड़ी में बिठाकर उससे रंगदारी वसूलता था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्विफ्ट कार, एक अवैध तमंचा और 2000 रुपए कैश बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2023, 5:38 PM IST

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर राह चलते लोगों को अपनी गाड़ी में बिठाकर उनसे रंगदारी वसूल करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरफ्तार शख्स का एक साथी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से एक स्विफ्ट कार, एक अवैध तमंचा और 2000 रुपए कैश बरामद किया है.

नॉलेज पार्क थाना पुलिस को दो लोगों ने बताया कि दोनों जब गोल चक्कर के पास घूम रहे थे तभी एक स्विफ्ट गाड़ी आई और उन दोनों को गाड़ी में बैठा लिया. कहा कि वह एसटीएफ से हैं. फिर कार सवार दोनों को इधर से उधर घुमाते रहे और छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की. जिसे दोनों ने दे दिया. 20,000 रुपए लेने के बाद आरोपी दोनों को छोड़कर वहां से चले गए. इसके बाद इन दोनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी दोनों कार सवारों की तलाश में जुट गए. इसके बाद तुगलपुर गांव के पास से पिंटू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और रंगदारी के लिए मांगे गए रुपयों में से 2000 बरामद कर लिया. घटना में शामिल एक और आरोपी अभी फरार चल रहा है. इसकी पुलिस तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि इन आरोपियों का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और पहले भी ये लोग ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इन अपराधियों का इतिहास खंगालने में जुट गई है.

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर राह चलते लोगों को अपनी गाड़ी में बिठाकर उनसे रंगदारी वसूल करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरफ्तार शख्स का एक साथी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से एक स्विफ्ट कार, एक अवैध तमंचा और 2000 रुपए कैश बरामद किया है.

नॉलेज पार्क थाना पुलिस को दो लोगों ने बताया कि दोनों जब गोल चक्कर के पास घूम रहे थे तभी एक स्विफ्ट गाड़ी आई और उन दोनों को गाड़ी में बैठा लिया. कहा कि वह एसटीएफ से हैं. फिर कार सवार दोनों को इधर से उधर घुमाते रहे और छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की. जिसे दोनों ने दे दिया. 20,000 रुपए लेने के बाद आरोपी दोनों को छोड़कर वहां से चले गए. इसके बाद इन दोनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी दोनों कार सवारों की तलाश में जुट गए. इसके बाद तुगलपुर गांव के पास से पिंटू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और रंगदारी के लिए मांगे गए रुपयों में से 2000 बरामद कर लिया. घटना में शामिल एक और आरोपी अभी फरार चल रहा है. इसकी पुलिस तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि इन आरोपियों का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और पहले भी ये लोग ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इन अपराधियों का इतिहास खंगालने में जुट गई है.

ये भी पढें :Noida Crime: घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देकर युवती से 14.15 लाख रुपये की ठगी

ये भी पढें :Crime in NCR: नोएडा में रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.