नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: आबकारी टीम और दादरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. इस दौरान पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक से 480 पेटी पंजाब मार्का अवैध शराब बरामद किया है. जिसकी कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
शराब पंजाब से किस जगह तस्करी की जा रही थी इसकी जानकारी अभी नही हुई है. वहीं फरार चालक के लिए पुलिस ने टीमों का गठन कर दिया है. इसके साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दादरी पुलिस व आबकारी टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब मार्का शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है.
रविवार को दादरी पुलिस ने बुलंदशहर की तरफ जाने वाले रास्ते पर बील कट के पास से चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान फर्जी नंबर प्लेट लगी एक टाटा कंटेनर ट्रक को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसे भारी मात्रा में पंजाब मार्का शराब बरामद हुई. बरामद शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है. इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
दादरी पुलिस ने बताया कि कंटेनर पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी. दादरी पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: वेस्ट जिला पुलिस ने शराब तस्करों को दबोचा, भारी मात्रा में शराब बरामद
ये भी पढ़ें: एएटीएस ने बाबरपुर इलाके से शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद