नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए BRPL के साथ मिलकर आरके पुरम में एक सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन विकसित किया है. इस चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन अतिरिक्त उपायुक्त अमित कुमार भारद्वाज ने किया. उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से चार्जिंग स्टेशन के लिए भी आरक्षण बुक कर सकता है. शुरुआती 10 दिनों के लिए सभी चार्जिंग पॉइंट सभी उपभोक्ताओं के लिए निःशुल्क होंगे, जिनकी ईवी चार्जिंग दरें बाजार मानकों के साथ प्रतिस्पर्धी होंगी.
अतिरिक्त उपायुक्त अमित कुमार भारद्वाज ने कहा कि क्षेत्र में ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन लगने से लोगों को सुविधा मिलेगी. साथ ही वे ई-वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित होंगे. इस पहल से जीवाश्म ईंधन पर चलने वाले वाहनों पर लोगों की निर्भरता कम होगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि ई-वाहन एक बेहतर और सस्ता विकल्प है. ई-वाहन चलाने की लागत प्रति किलोमीटर 1 रुपए से भी कम होती है, जबकि पैट्रोल/डीजल वाहन चलाने की लागत लगभग 6 रुपए प्रति किलोमीटर से अधिक है.
निगम रिहायशी क्षेत्रों में भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रहा है, जिससे नागरिकों को घर के पास ही ई-वाहन चार्ज करने सुविधा मिलेगी और उनका रूझान ई-वाहन की ओर बढ़ेगा. बता दें, दिल्ली नगर निगम के 93 ई -वी चार्जिंग स्टेशन ऑपरेशनल है. निगम को इन ई चार्जिंग स्टेशनो पर हुई खपत से 1 रुपए प्रति किलोवाट प्रति घंटा प्राप्त होंगे.
कैसे करता है कामः ये स्टेशन पूरी तरह ऑटोमेटेड है, जो एक ऐप की मदद से काम करता है. गाड़ी चार्ज करने के लिए पहले ही ऐप के जरिए अपना स्लॉट बुक करना होता है. स्लॉट बुक करने के साथ ही इसमें पेमेंट का ऑप्शन है. इसके बाद वाहन को चार्जिंग स्टेशन तक ले जाकर चार्ज करना होता है. जिसमें न्यूनतम एक घंटा या अधिकतम 2 घंटे का समय लगता है. खास बात है कि चार्जिंग प्रक्रिया पूरी होने तक ऐप पर हर एक छोटी चीज का स्टेटस देखा जा सकता है. यहां तक कि चार्जिंग पूरी हो जाने के बाद इनवॉइस के लिए भी कस्टमर को ऐप पर ही जाना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने बदले शिक्षक भर्ती के नियम, DSSSB करेगा वित्त पोषित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती