ETV Bharat / state

Exclusive Interview: दिल्ली हज कमेटी की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन कौसर जहां ने पदभार संभाला, बताई प्राथमिकता - ईटीवी भारत से खास बातचीत

दिल्ली हज कमेटी की नई चेयरपर्सन कौसर जहां ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया है. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अभी मेरी प्राथमिकता इस बार होने वाला हज है, जिसमें हज यात्रियों को होने वाली परेशानियों को खत्म करना है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 7:39 PM IST

कौसर जहां के साथ खास बातचीत

नई दिल्ली: दिल्ली हज कमेटी की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन कौसर जहां ने आसफ अली रोड स्थित दिल्ली हज कमेटी के मुख्यालय में अपना कार्यभार संभाल लिया. इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित चेयरपर्सन का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कौसर जहां ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं. इस पद तक पहुंचने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके आशिर्वाद से ही उन्हें यह सम्मानित पद मिला है. कौसर जहां ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अगले तीन महीने में होने वाली हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि हज यात्रियों की परेशानियों को खत्म किया जाए.

नई हज पॉलिसी की प्रशंसा करते हुए कौसर जहां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को धन्यवाद दिया. कौसर जहां ने कहा कि नई हज पॉलिसी से हज का कोटा बढ़ाया गया है, हज यात्रा 50 हजार तक सस्ता हो गया है. इसके साथ ही हज में वीआईपी कोटा को भी खत्म कर दिया गया है, जिससे ज्यादातर लोग हज यात्रा कर पाएंगे. दिल्ली में प्रस्तावित हज मंजिल को लेकर कौसर जहां का कहना है कि उन्होंने अभी पद संभाला है, उस पर भी काम किया जाएगा. हज कमेटी के सदस्यों की नियुक्ति पर आम आदमी पार्टी के सवालों पर कौसर जहां का कहना है कि अगर कुछ गलत होता तो अधिकारी सवाल उठाते.

पदभार ग्रहण के दौरान किसी भी हज कमेटी के सदस्य के मौजूद नहीं होने के सवालों को टालते हुए कौसर जहां ने कहा कि हज कमेटी का कार्य एक नेक काम है, हमें उमीद है कि इस कार्य में सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा और सभी मिलकर हज यात्रियों की सुविधाओं के लिए काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: Delhi Haj Committee: कौसर जहां के दिल्ली हज कमेटी का अध्यक्ष बनने से बीजेपी गदगद, AAP ने लगाया बेईमानी का आरोप

कौसर जहां के साथ खास बातचीत

नई दिल्ली: दिल्ली हज कमेटी की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन कौसर जहां ने आसफ अली रोड स्थित दिल्ली हज कमेटी के मुख्यालय में अपना कार्यभार संभाल लिया. इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित चेयरपर्सन का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कौसर जहां ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं. इस पद तक पहुंचने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके आशिर्वाद से ही उन्हें यह सम्मानित पद मिला है. कौसर जहां ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अगले तीन महीने में होने वाली हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि हज यात्रियों की परेशानियों को खत्म किया जाए.

नई हज पॉलिसी की प्रशंसा करते हुए कौसर जहां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को धन्यवाद दिया. कौसर जहां ने कहा कि नई हज पॉलिसी से हज का कोटा बढ़ाया गया है, हज यात्रा 50 हजार तक सस्ता हो गया है. इसके साथ ही हज में वीआईपी कोटा को भी खत्म कर दिया गया है, जिससे ज्यादातर लोग हज यात्रा कर पाएंगे. दिल्ली में प्रस्तावित हज मंजिल को लेकर कौसर जहां का कहना है कि उन्होंने अभी पद संभाला है, उस पर भी काम किया जाएगा. हज कमेटी के सदस्यों की नियुक्ति पर आम आदमी पार्टी के सवालों पर कौसर जहां का कहना है कि अगर कुछ गलत होता तो अधिकारी सवाल उठाते.

पदभार ग्रहण के दौरान किसी भी हज कमेटी के सदस्य के मौजूद नहीं होने के सवालों को टालते हुए कौसर जहां ने कहा कि हज कमेटी का कार्य एक नेक काम है, हमें उमीद है कि इस कार्य में सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा और सभी मिलकर हज यात्रियों की सुविधाओं के लिए काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: Delhi Haj Committee: कौसर जहां के दिल्ली हज कमेटी का अध्यक्ष बनने से बीजेपी गदगद, AAP ने लगाया बेईमानी का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.