नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने को लेकर कुछ इंजीनियरिंग के छात्र आपस में भिड़ गए. इसके बाद एक दूसरे पर जमकर कुर्सियों से हमला किया. मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. कुछ लोगों को थाने में बुलाकर उनसे पूछताछ भी की गई है.
मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र का है, जहां से वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कुछ छात्र एक दूसरे पर कुर्सी से हमला करते हुए देखे जा सकते हैं. लोग इसे सोशल मीडिया पर कुर्सी बाजी का मामला कह रहे हैं. वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया जांच में पता चला है कि यह सभी छात्र इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते हैं. इनके बीच में रेस्टोरेंट में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि यह विवाद खाना खाने को लेकर हुआ था, जिसके बाद मारपीट हो गई और कुर्सी बाजी भी हुई. यहां पर कुछ छात्राएं भी मौजूद बताई जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस: एसीपी रवि प्रकाश का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, जो भी छात्र मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं उनको चिह्नित किया जा रहा है. वीडियो गुरुवार का है. पुलिस के मुताबिक इनमें से कुछ लोगों को चिन्हित करके थाने में पूछताछ के लिए भी लाया गया है. घटना के कारणों का भी पता किया जा रहा है. वही रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस चेक कर रही है.
कॉलेज मैनेजमेंट भी करेगा जांच: मामले में पुलिस ने संबंधित कॉलेज के मैनेजमेंट को भी जानकारी दी है. मैनेजमेंट की तरफ से भी जल्द मामले की जांच हो सकती है. एक मामूली सी बात पर इतने छात्रों ने कानून हाथ में लिया यह कहीं ना कहीं छात्रों के करियर को लेकर भी खतरनाक साबित हो सकता है. हालांकि अभी तक मैनेजमेंट की तरफ से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें: दलित लॉ स्टूडेंट का पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप, पेशाब पिलाने की कोशिश की, पुराना वीडियो वायरल