नई दिल्ली: डीआरडीओ और गेल जैसी महत्वपूर्ण संस्थानों के साथ काम कर चुके एक इंजीनियर ने मयूर विहार फेज 1 मेट्रो स्टेशन पर खुदकुशी कर ली. मेट्रो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उनका इलाज भी चल रहा था.
मेट्रो पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब दो बजे मयूर विहार -1 मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने प्लेटफॉर्म नंबर एक से चलती मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. मामले की जांच एएसआई सुखवीर को सौंपी गई. वह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. स्टेशन कंट्रोलर ने उन्होंने बताया कि घायल को पहले ही कैट एंबुलेंस से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. मेट्रो स्टेशन पर जांच करने के बाद आईओ अस्पताल पहुंचे और पाया कि घायल अजय लक्ष्मण पाखले (34) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः Session of Jamiat Ulema-e-Hind : 'अल्लाह और ओम एक', मदनी के इस बयान से मचा बवाल
शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया और घटना की जानकारी मृतक की बहन ज्योति फाखले को दी गई. सूचना मिलते ही बहन अपने पिता के साथ अस्पताल पहुंच गई. मृतक अजय लक्ष्मण पाखले आईआईटी कानपुर से एमटेक थे और उन्होंने चार साल तक डीआरडीओ में नौकरी की थी.
उसके बाद उन्होंने गेल में सीनियर मैनेजर की नौकरी ज्वाइन की, लेकिन नवंबर 2022 में इस्तीफा दे दिया. जांच में पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार थे. अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वह अविवाहित थे और उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और पाया गया कि लगभग एक बजकर 50 मिनट पर अजय प्लेटफॉर्म नंबर 1 से मेट्रो के सामने छलांग लगाई थी. आगे की जांच जारी है और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.