नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में शनिवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान बिसरख पुलिस की एक मोबाइल स्नैचर से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. बदमाश के कब्जे से 21 मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है.
दरअसल शनिवार की देर रात बिसरख पुलिस सेक्टर 3 के पास वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसको रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. बदमाश की पहचान बुलंदशहर जिले के गांव जखेता के निवासी ऋषभ के रूप में हुई है. वर्तमान में वह जिला गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित सुदामापुरी में गली नंबर 7 में रहता था. घायल बदमाश एक शातिर मोबाइल स्नैचर है और उसके पास से पुलिस ने भारी संख्या में मोबाइल फोन के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
यह भी पढ़ें-Encounter in Noida: नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि, शनिवार देर रात बिसरख पुलिस सेक्टर 3 के डी ब्लॉक रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में जब पुलिस की तरफ जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी. फिलहाल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के कब्जे से भारी संख्या में चोरी के स्मार्ट मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस ऋषभ के अन्य साथियों की तलाश कर रही है. बताया गया कि वह शातिर मोबाइल स्नैचर है जो मोबाइल लूट कर उन्हें किसी अन्य स्थान पर बेचने जा रहा था.
यह भी पढ़ें-Ghaziabad encounter: गाजियाबाद में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल