ETV Bharat / state

लड़कियों का भेष बनाकर राहगीरों से करते थे लूटपाट, पुलिस से मुठभेड़, एक की मौत - डीसीपी संजय कुमार सेन

यमुना खादर इलाके में पुलिस और बदमाशों के एक गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर में एक बदमाश मारा गया, जबकि तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह लड़कियों को भेष बनाकर राहगीरों से लूटपाट करता था. पढ़ें पूरी खबर....

दिल्ली में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़
दिल्ली में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 9:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने लूटपाट करने का एक नायाब तरीका खोज निकाला है. वे लड़कियों का भेष धारण करते और फिर राहगीरों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश करते. जब कोई राहगीर उनके जाल में फंसा जाता तो उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते. पुलिस को ऐसे मामलों की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इसी बीच गिरोह के सदस्यों और पुलिस के बीच न्यू उस्मानपुर के यमुना खादर में आमना-सामना हो गया. बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया. डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि मारे गए बदमाश की पहचान आकाश के तौर पर हुई है. आकाश न्यू उस्मानपुर थाना का घोषित अपराधी था. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि उसके साथियों की पहचान विशाल, मोनू और निखिल के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि यमुना खादर इलाके में लड़कियों का भेष बनाकर कुछ बदमाश राहगीरों के साथ लूटपाट कर रहे हैं.

इस गिरोह ने बीते गुरूवार को एक ट्रक चालक को लूटपाट करने का प्रयास किया. जिसे पुलिसकर्मियों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर घने जंगल में घुस गए और अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए यमुना खादर इलाके में न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस की क्रैक टीम को तैनात किया गया. अगले दिन शुक्रवार की रात तकरीबन 8:30 बजे पुलिस को यमुना खादर इलाके में एक घायल शख्स मिलास. उसने अपनी पहचान एडवोकेट तुषार के तौर पर बताया.

उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसके साथ मारपीट कर 5-6 बदमाशों ने लूटपाट की है. इसके बाद बदमाश यमुना खादर के जंगल में भाग गए. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने यमुना खादर में छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक सुनसान जगह पर 7 से 8 लोगों को देखा. पुलिस कर्मियों ने अपनी पहचान बताकर उन्हें बाहर आने के लिए कहा. लेकिन उन लोगों ने अचानक दो राउंड फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस कर्मियों ने किसी तरह खुद को बचाया और फिर से उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी.

यह भी पढ़ें: मॉडल टाउनः नाबालिग बच्चियों से बहला-फुसलाकर रेप करता था 60 वर्षीय बुजुर्ग, गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस की चेतावनी को नरअंदाज कर दिया और पुलिस की टीम पर फिर गोलियां चलाई. जिसके जवाब में एसआई नितिन और टीम के अन्य सदस्यों ने आत्मरक्षा के लिए गोलियां चलाई. जिसमें एक बदमाश को लगी ओर वह वही गिर गया. तलाशी में उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. इलाज के लिए उसे अस्पताल भेज गया लेकिन उसकी मौत हो गई. इधर, पुलिस ने खोजबीन कर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पुलिस रिकार्ड खंगाले जा रहे है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने लूटपाट करने का एक नायाब तरीका खोज निकाला है. वे लड़कियों का भेष धारण करते और फिर राहगीरों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश करते. जब कोई राहगीर उनके जाल में फंसा जाता तो उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते. पुलिस को ऐसे मामलों की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इसी बीच गिरोह के सदस्यों और पुलिस के बीच न्यू उस्मानपुर के यमुना खादर में आमना-सामना हो गया. बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया. डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि मारे गए बदमाश की पहचान आकाश के तौर पर हुई है. आकाश न्यू उस्मानपुर थाना का घोषित अपराधी था. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि उसके साथियों की पहचान विशाल, मोनू और निखिल के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि यमुना खादर इलाके में लड़कियों का भेष बनाकर कुछ बदमाश राहगीरों के साथ लूटपाट कर रहे हैं.

इस गिरोह ने बीते गुरूवार को एक ट्रक चालक को लूटपाट करने का प्रयास किया. जिसे पुलिसकर्मियों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर घने जंगल में घुस गए और अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए यमुना खादर इलाके में न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस की क्रैक टीम को तैनात किया गया. अगले दिन शुक्रवार की रात तकरीबन 8:30 बजे पुलिस को यमुना खादर इलाके में एक घायल शख्स मिलास. उसने अपनी पहचान एडवोकेट तुषार के तौर पर बताया.

उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसके साथ मारपीट कर 5-6 बदमाशों ने लूटपाट की है. इसके बाद बदमाश यमुना खादर के जंगल में भाग गए. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने यमुना खादर में छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक सुनसान जगह पर 7 से 8 लोगों को देखा. पुलिस कर्मियों ने अपनी पहचान बताकर उन्हें बाहर आने के लिए कहा. लेकिन उन लोगों ने अचानक दो राउंड फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस कर्मियों ने किसी तरह खुद को बचाया और फिर से उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी.

यह भी पढ़ें: मॉडल टाउनः नाबालिग बच्चियों से बहला-फुसलाकर रेप करता था 60 वर्षीय बुजुर्ग, गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस की चेतावनी को नरअंदाज कर दिया और पुलिस की टीम पर फिर गोलियां चलाई. जिसके जवाब में एसआई नितिन और टीम के अन्य सदस्यों ने आत्मरक्षा के लिए गोलियां चलाई. जिसमें एक बदमाश को लगी ओर वह वही गिर गया. तलाशी में उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. इलाज के लिए उसे अस्पताल भेज गया लेकिन उसकी मौत हो गई. इधर, पुलिस ने खोजबीन कर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पुलिस रिकार्ड खंगाले जा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.