ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में कार लुटेरे बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश घायल, तीन फरार - Additional DCP Ashok Kumar Singh

ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा है, जबकि तीन बदमाश भाग निकले. बदमाशों ने एक व्यक्ति से कार लूटी थी, जिसके संबंध में पुलिस को शिकायत मिली थी.

Encounter between car robber miscreants and police
Encounter between car robber miscreants and police
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 11:04 PM IST

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दादरी पुलिस और कार लुटेरे बदमाशों के बीच बुधवार को मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. वहीं तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा. फरार बदमाशों के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. पुलिस ने बदमाशों के पास से कार, अवैध तमंचा, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

दरअसल, मंगलवार की देर रात नितिन अपनी कार से सिकंदराबाद से लाल कुआं की तरफ जा रहा था. रास्ते में एनएच 91 पर पड़ने वाले लुहारली टोल प्लाजा से टोल टैक्स बचाने के लिए वह कच्चे रास्ते से निकल गया. तभी एक बाइक पर चार युवक आए और तमंचे के बल पर कार सवार से कार लूट कर फरार हो गए. लूट के बाद पीड़ित ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: एक ही घर में 3 दिन तक लगातार चोरी, चम्मच तक उड़ा ले गए चोर

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार लुटेरे बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी थी. बुधवार को दोपहर बाद दादरी पुलिस को लूटी हुई कार, कोट गांव की तरफ जाती हुई दिखाई दी. इसपर पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार सवारों ने कार को कोट खंडेरा गांव के पास नहर के रास्ते पर पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने कार सवार बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान कोट गांव निवासी मेहुल उर्फ मोंटी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी मेहुल उर्फ मोंटी पर सिकंदराबाद व दादरी में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं, जिसमें एक गैंगस्टर एक्ट का मामला भी शामिल है.

यह भी पढ़ें-Noida Crime: साइबर ठगी के पैसे से गोल्ड खरीदने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दादरी पुलिस और कार लुटेरे बदमाशों के बीच बुधवार को मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. वहीं तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा. फरार बदमाशों के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. पुलिस ने बदमाशों के पास से कार, अवैध तमंचा, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

दरअसल, मंगलवार की देर रात नितिन अपनी कार से सिकंदराबाद से लाल कुआं की तरफ जा रहा था. रास्ते में एनएच 91 पर पड़ने वाले लुहारली टोल प्लाजा से टोल टैक्स बचाने के लिए वह कच्चे रास्ते से निकल गया. तभी एक बाइक पर चार युवक आए और तमंचे के बल पर कार सवार से कार लूट कर फरार हो गए. लूट के बाद पीड़ित ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: एक ही घर में 3 दिन तक लगातार चोरी, चम्मच तक उड़ा ले गए चोर

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार लुटेरे बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी थी. बुधवार को दोपहर बाद दादरी पुलिस को लूटी हुई कार, कोट गांव की तरफ जाती हुई दिखाई दी. इसपर पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार सवारों ने कार को कोट खंडेरा गांव के पास नहर के रास्ते पर पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने कार सवार बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान कोट गांव निवासी मेहुल उर्फ मोंटी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी मेहुल उर्फ मोंटी पर सिकंदराबाद व दादरी में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं, जिसमें एक गैंगस्टर एक्ट का मामला भी शामिल है.

यह भी पढ़ें-Noida Crime: साइबर ठगी के पैसे से गोल्ड खरीदने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.