नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. न्यूज पेपर में एक विज्ञापन के मामले में निर्वाचन आयोग ने गौतम गंभीर को शो कॉज नोटिस भेजा है.
क्रिकेट गेम एप का है मामला
दरअसल, एक अंग्रेजी न्यूज पेपर में 26 अप्रैल को क्रिकेट गेम एप का विज्ञापन छपा था. इस विज्ञापन में गौतम गंभीर के फोटो का इस्तेमाल किया गया है. गंभीर की फोटो में 'अब मेरे साथ खेलेगा इंडिया' लिखा है
इसके अलावा विज्ञापन में गेम जीतने वाले को रोजाना प्राइज भी देने का वादा किया जा रहा है.
गंभीर को शो कॉज नोटिस
ये मामला पूर्वी दिल्ली की मीडिया सर्टिफिकेट एंड मॉनिटरिंग कमेटी के संज्ञान में आने के बाद आयोग ने गंभीर को शो कॉज नोटिस भेजा है. वैसे चुनावी मैदान में उतरने के बाद ये पहला मामला नहीं है जब गंभीर परेशानी में पड़े हैं.
बिना इजाजत रैली का आरोप
इस समय पूर्वी दिल्ली से उनकी प्रतिद्वंदी आतिशी मर्लेना दो-दो वोटर कार्ड के मसले को लेकर गौतम गंभीर पर लगातार हमलावर हैं. इसके अलावा गंभीर पर बिना इजाजत रैलियां करने को लेकर FIR भी दर्ज की गई है.