नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मंडावली इलाके में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या में शामिल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने इन बदमाशों को भगाने में मदद करने वाले चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग महिला के नाम कई करोड़ की प्रॉपर्टी है. प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए उनकी हत्या कर दी गई.
डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने गुरुवार को बताया कि आरोपी की पहचान मोनू उर्फ चाचा, पुष्पेंद्र यादव उर्फ भैया और सार्थक उर्फ लड्डू के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया मंडावली इलाके में बुधवार को स्कूटी से जा रही 72 वर्षीय सुधा गुप्ता की हत्या कर दी गई थी. अपराध की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच शुरू की गई. जांच के दौरान घटनास्थल का एक सीसीटीवी मिला जिसमें तीन युवक बाइक से उतरते और भागते नजर आए. इस दौरान महिला भी स्कूटी से नजर आई. इस सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ कि बाइक सवार बदमाशों ने ही महिला की हत्या की है.
लोकल इंटेलिजेंस ने बदमाशों की पहचान की: पुलिस ने जब अलग-अलग इलाके की सीसीटीवी फुटेज निकाली. तब पता चला कि वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश कार पर सवार होकर गुरुग्राम चले गए. इस बीच लोकल इंटेलिजेंस ने तीनों बदमाशों की पहचान की. टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि गुरुग्राम से तीनों बदमाश टैक्सी करके हरियाणा के रिटोज में अपने एक जानकर के यहां छिपे हुए हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम रिटोज पहुंची और वहां से तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद मंगल बाजार से गुरुग्राम पहुचाने वाले इनके साथी विकास चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Riots 2020: हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या का मास्टरमाइंड 3 साल बाद गिरफ्तार, 1 लाख का था इनाम
प्रॉपर्टी के लिए रची हत्या की साजिश: गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्हें पता चला था कि बुजुर्ग महिला की कई करोड़ की प्रॉपर्टी है. बुजुर्ज महिला की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए ही उसने हत्या की साजिश रची. उन्होंने सोचा कि हत्या के बाद अगर वह पकड़े भी जाते हैं तो जेल से निकलने के बाद प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लेंगे. बहरहाल, पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें: Woman Murder Case: सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों की तलाश की शुरू