नई दिल्ली/गाजियाबाद: दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखने वाले गाजियाबाद के इंजीनियरिंग गुड्स और निर्यात इकाइयों को अब और अधिक बढ़ावा मिलेगा. दरअसल, 21 से 25 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में गाजियाबाद की 80 औद्योगिक इकाइयां स्टॉल लगाकर अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेगी. विदेश से आने वाले विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि न सिर्फ इन उत्पादों को देख सकेंगे, बल्कि बनाने वाली कंपनियों के साथ भी व्यापारिक संबंध भी स्थापित कर सकेंगे.
उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान के मुताबिक, इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में वन जिला वन प्रोडक्ट के तहत गाजियाबाद के इंजीनियरिंग गुड्स को प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें गाजियाबाद की तकरीबन 80 इकाइयां भाग ले रही हैं. जो अपने उत्पादों को ट्रेड फेयर में प्रदर्शित करेगी.
एमएसएमई इकाइयां टेक्निकल स्पोर्ट या फिर पैसे के अभाव में ट्रेड फेयर में शामिल होने में असमर्थ रहते हैं. ऐसे में एमएसएमई इकाइयों द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद एक्सपोर्ट की क्षमता होते हुए भी एक्सपोर्ट नहीं हो पाते हैं. ऐसे में विशेष तौर पर निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है.
गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा के मुताबिक, इस तरह के आयोजनों से उद्योग और व्यापार को गति मिलती है. विदेश से ट्रेड में शामिल होने के लिए जो लोग आएंगे उन्हें गाजियाबाद में बनने वाले के उत्पादों के बारे में जानकारी मिल सकेगी. इससे गाजियाबाद में बनने वाले उत्पादों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा. पैकेजिंग मटेरियल, सोलर पॉवर उपकरण, मेडिकल उपकरण, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन उपकरण, पाउच मेकिंग मशीन, पेपर मैन्युफैक्चरिंग मशीन, जनरल इंजीनियरिंग गुड्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मिल्क प्लांट मशीनरी समेत आदि उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: