नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर अंजू ने 28 सितंबर को निगम विद्यालयों में मेगा पीटीएम के जरिए बच्चों और उनके अभिभावकों को मच्छर जनित बीमारियों व प्लास्टिक रोधी अभियान के बारे में जागरूक करने की घोषणा की है.
इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग, आरडब्लूए के प्रतिनिधि और नागरिक संगठन के लोग भी स्कूलों में आमंत्रित किया गया है.
चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
अंजू ने बताया कि मेगा पीटीएम के जरिए बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी जल जनित बीमारियों के साथ साथ प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाएगा. ताकि बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी इनके खतरे के प्रति जागरूक हों.
अंजू ने बताया कि ये जागरूकता अभियान निगम की सभी स्कूलों में 28 सितंबर को आयोजित होने वाली मेगा पीटीएम में चलाया जाएगा.
इस अभियान का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरूकता लाना है. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक इसके दुष्परिणाम से बचा नहीं जा सकता.