नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पॉलिटिकल और एजुकेटिव विंग हड़ताली कर्मचारियों को मनाने में नाकामयाब रहे. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय में घंटों चली बैठक बेनतीजा रही. यूनियन नेताओं ने साफ कर दिया कि जब तक लिखित रूप से उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएगी तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.
कर्मचारियों की हड़ताल पर निगम में बैठक
इस बैठक में मेयर निर्मल जैन, स्थाई समिति के अध्यक्ष सतपाल सिंह, नेता सदन प्रवेश वर्मा, कमिश्नर दिलराज कौर, एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा के अलावा अलग-अलग यूनियन नेता और सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि अप्रैल 1996 से मार्च 1998 तक के दैनिक वेतन भोगी, एवेजिदार और पर्यावरण सहायकों को को नियमानुसार नियमित करने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. इसके लिए उन्हें एक सप्ताह का वक्त चाहिए ताकि जोनल कार्यालय से फाइल मंगवा कर संबंधित औपचारिकता पूरी जा जा सके.
ये भी पढे़ं- साउथ एमसीडी ने फल-सब्ज़ी मार्केट में चलाया स्वच्छता अभियान
'जब तक औपचारिकताएं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी'
सफाई कर्मचारी के यूनियन नेता ने कहा कि जब तक औपचारिकता पूरी नहीं की जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी. वहीं इस पर निर्मल जैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम सफाई कर्मचारियों की मांगों के प्रति संवेदनशील है. सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.