ETV Bharat / state

दिल्ली: मलबा उठाने के लिए EDMC ने बेड़े में शामिल किए 16 नए ट्रक - पूर्वी दिल्ली नगर निगम

नेता सदन निर्मल जैन ने  कहा कि इन ट्रकों को भारत सरकार के शहरी विकास कोष से मंगाया गया है. प्रति ट्रक की लागत 11. 65 लाख है और इनका इस्तेमाल पूर्वी दिल्ली की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में किया जाएगा.

EDMC joins 16 new trucks to pick up debris in delhi
पूर्वी दिल्ली नगर निगम
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 6:38 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के बेड़े में मलबा ढोने के लिए 16 नए ट्रक को मेयर अंजू कमलकांत ने हरी झंडी दिखाकर निगम के बेड़े में शामिल किया. इस मौके पर स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर, नेता सदन निर्मल जैन, पूर्व स्थाई समिति के अध्यक्ष सतपाल सिंह, निगमायुक्त दिलराज कौर और कई निगम पार्षद और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

EDMC ने बेड़े में शामिल किए 16 नए ट्रक

'ट्रकों को भारत सरकार से मंगाया गया है'
इस मौके पर मेयर अंजू कमलकांत ने कहा कि निगम के बेड़े में ट्रक की संख्या बढ़ जाने से सफाई व्यवस्था और भी बेहतर होगी. वहीं नेता सदन निर्मल जैन ने कहा कि इन ट्रकों को भारत सरकार के शहरी विकास कोष से मंगाया गया है. प्रति ट्रक की लागत 11. 65 लाख है और इनका इस्तेमाल पूर्वी दिल्ली की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में किया जाएगा. साथ ही इन ट्रकों से नालों की गाद मलबा का समुचित को भी निपटाया जाएगा. नेता सदन ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी विधानसभा में एक ट्रक को लगाया जाएगा .

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के बेड़े में मलबा ढोने के लिए 16 नए ट्रक को मेयर अंजू कमलकांत ने हरी झंडी दिखाकर निगम के बेड़े में शामिल किया. इस मौके पर स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर, नेता सदन निर्मल जैन, पूर्व स्थाई समिति के अध्यक्ष सतपाल सिंह, निगमायुक्त दिलराज कौर और कई निगम पार्षद और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

EDMC ने बेड़े में शामिल किए 16 नए ट्रक

'ट्रकों को भारत सरकार से मंगाया गया है'
इस मौके पर मेयर अंजू कमलकांत ने कहा कि निगम के बेड़े में ट्रक की संख्या बढ़ जाने से सफाई व्यवस्था और भी बेहतर होगी. वहीं नेता सदन निर्मल जैन ने कहा कि इन ट्रकों को भारत सरकार के शहरी विकास कोष से मंगाया गया है. प्रति ट्रक की लागत 11. 65 लाख है और इनका इस्तेमाल पूर्वी दिल्ली की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में किया जाएगा. साथ ही इन ट्रकों से नालों की गाद मलबा का समुचित को भी निपटाया जाएगा. नेता सदन ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी विधानसभा में एक ट्रक को लगाया जाएगा .

Intro:पूर्वी दिल्ली . पूर्वी दिल्ली नगर निगम के बेड़े में मलवा ढोने के लिए 16 नए ट्रक को मेयर अंजू कमलकांत ने हरी झंडी दिखाकर निगम के बेड़े में शामिल किया .
इस मौके पर स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ,नेता सदन निर्मल जैन, पूर्व स्थाई समिति अध्यक्ष सतपाल सिंह ,निगमायुक्त दिलराज कौर और कई निगम पार्षद और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.


Body:मेयर अंजू कमलकांत ने कहा कि निगम बेड़े में ट्रक की संख्या बढ़ जाने से सफाई व्यवस्था और भी बेहतर होगी।

नेता सदन निर्मल जैन ने बताया कि इन ट्रकों को भारत सरकार के शहरी विकास कोष से मंगाया गया है . प्रति ट्रक की लागत 11. 65 लाख है और इनका इस्तेमाल पूर्वी दिल्ली की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में किया जाएगा .
इन ट्रकों से नालों की सिल्ट गाद ,मलबे का समुचित निपटान किया जाएगा.
नेता सदन ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी विधानसभा में एक ट्रक को लगाया जाएगा .


Conclusion:।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.