नई दिल्ली: पटपड़गंज के निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह ने निगम अधिकारियों पर सुझाव नहीं मानने का आरोप लगाया है. बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि पार्क की बदहाली और खस्ताहाल शौचालय को बेहतर करने के लिए उन्होंने कई सुझाव दिये, लेकिन निगम अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. अब तो कुछ कहने में भी शर्म आने लगी है.
पार्कों में क्योस्क बनाने का दिया सुझाव
बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पार्क बदहाल हैं. पार्को में माली नहीं है और ना ही पानी का छिड़काव किया जा रहा है. पार्क में लगे पौधे सूख रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने निगम के अधिकारियों को सुझाव दिये थे कि पार्कों में कियोस्क बनाया जाए और उसको किराए पर दिया जाए ताकि उन पैसों का इस्तेमाल पार्क के रखरखाव में किया जा सके.
अधिकारी नहीं कुछ सुनने को तैयार
निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि लाख कोशिशों के बावजूद भी निगम के शौचालय खस्ताहाल है. शौचालय को मेंटेन करने के लिए उन्होंने निगम अधिकारियों को सुझाव दिया था कि शौचालय में विज्ञापन के लिए बोर्ड लगाया जाए और विज्ञापन कंपनी को शौचालय के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दी जाए. उन्होने कहा कि 1 साल से वह निगम अधिकारियों को सुझाव दे रहे हैं, लेकिन निगम अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है. अब उन्हें अधिकारियों को कुछ कहने में भी शर्म आने लगी है.