नई दिल्ली : 'आप' पार्षद अब्दुल रहमान ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया सपने के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कृष्णा नगर मल्टीलेवल पार्किंग का टेंडर ऑफलाइन निकाले जाने पर विरोध जताया. अब्दुल रहमान ने स्टैंडिग कमेटी की बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल सेवा को बढ़ावा देने की वकालत करते हैं.
EDMC में ऑनलाइन है हर प्रक्रिया
इसी के तहत पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बर्थ सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट, नक्शा पास कराने, ट्रेड लाइसेंस लेने की सुविधा को ऑनलाइन किया गया है. साथ ही सभी विभागों की टेंडर प्रकिया भी ऑनलाइन है.
'मोदी के सपने के साथ खिलवाड़'
उन्होंने कहा कि जब सारी सुविधाएं ऑनलाइन हैं तो फिर कृष्णा नगर मल्टीलेवल पार्किंग का टेंडर ऑनलाइन की बजाए ऑफलाइन क्यों निकाला गया है? अब्दुल ने पूछा कि क्या ऐसा करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने के साथ खिलवाड़ करना नहीं है?
'तकनीकी दिक्कत थी वजह'
हालांकि इस मामले में एडिशनल कमिश्नर ब्रजेश ने कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग को ऑफलाइन करने के बाद भी पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है. पार्किंग का टेंडर पूर्वी दिल्ली निगम पहली बार ऑनलाइन कर रहा था, जिसमें कई सारी तकनीकी दिक्कतें आ रही थी. जिसकी वजह से इसे ऑफलाइन किया गया है.
वहीं स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने भी आश्वासन दिया है कि पूरी पारदर्शिता से टेंडर प्रकिया चलाई जा रही है.