नई दिल्ली: कोविड-19 के मद्देनजर व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त विकास आनंद ने मंगलवार को जन स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ श्मशान घाटों का निरीक्षण किया.
निगमायुक्त को अधिकारियों ने बताया कि अधिक दबाव के कारण गाजीपुर श्मशान घाट पर तय समय से अधिक कार्य किया जा रहा है. श्मशान घाटों पर पीपीई किट, ग्लव्स, सेनिटाइजर व मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कड़कड़डूमा श्मशान घाट पर सीएनजी द्वारा अंतिम संस्कार की प्रणाली जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. इससे संबंधित सभी जरूरी कार्य अभियांत्रिकी व अन्य विभागों द्वारा पूरे कर लिए गए हैं. इसके अलावा सीमापुरी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए अतिरिक्त प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली के अस्पतालों में कुछ घंटों का ही बचा है ऑक्सीजन, CM ने केंद्र से लगाई गुहार
निगम कर रहा लगातार कार्य
पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने कहा कि महामारी के इस दौर में पूर्वी दिल्ली नगर निगम लगातार कार्य कर रहा है. निगम द्वारा 22-ब्लॉक, त्रिलोकपुरी में एक अतिरिक्त आइसोलेशन केंद्र की व्यवस्था कर दी गई है. सेवा भारती संस्था के सहयोग से इसका संचालन किया जाएगा. स्थानीय निगम पार्षद किरण वैद्य इसकी निगरानी कर रही हैं. जैन ने कहा कि वह और सभी निगम पार्षद नियमित तौर पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं. स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष कंचन महेश्वरी ने कहा कि मुश्किल के इस दौर में निगमकर्मी बखूबी कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.