नई दिल्ली: पूर्वी-दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता कुलदीप कुमार ने दिलराज कौर का निगम की मीटिंग में शामिल नहीं होने पर सत्ता पक्ष पर हमला किया है. कुलदीप कुमार का कहना है कि एमसीडी का दुर्भाग्य है, जिस तरह से भाजपा नेता एमसीडी को चला रहेहैंउसी तरह उन्हें अधिकारी भी मिले हैं.
कुलदीप कुमार ने कहा कि निगम को अच्छे अधिकारी की जरूरत है. बीजेपी निगम को सही तरीके से नहीं चला पा रही है.हालांकि विपक्ष के आरोपों को मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने खारिज कर दिया है. बिपिन बिहारी सिंह का कहना है कि कमिश्नर दिलराज कौर लगातार काम कर रही है. वह निगम की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए फण्ड के इंतज़ाम में लगी हुई हैं.
पिछले दिनों उनकी कोशिश से दिल्ली मेट्रो ने पूर्वी दिल्ली निगम का करीब 50 करोड़ बकाया चुकाया है. उपराज्यपाल, दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ कमिश्नर लगातार मीटिंग कर रहीहैं उनका काम अच्छा है.