नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने नगर निगम को 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण करने की अनुमति देने की मांग की है.
निगम ने 45 साल के लोगों को सफलतापूर्वक लगाया टीका
निर्मल जैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा अपने अधीन 20 केन्द्रों के 25 स्पॉट्स पर 45 आयु वर्ग से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इस प्रकार निगम अब तक लगभग 1.03 लाख लोगों का सफलतापूर्वक टीकाकरण कर चुकी है. उन्होंने बताया कि पूर्वी निगम द्वारा यह कार्य बहुत ही जिम्मेदारी के साथ किया गया और इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.
ये भी पढेंःद्वारका: कोरोना पॉजिटिव परिवार में बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस ने करवाई अंत्येष्टि
महामारी की रोकथाम में भागीदार बनना चाहता है निगम
महापौर ने कहा कि EDMC कोरोना महामारी की रोकथाम में सकारात्मक सहयोग देकर भागीदार बनना चाहता है. इस उद्देश्य से पूर्वी निगम द्वारा टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाने के लिए 26 अप्रैल को पूर्वी दिल्ली, शाहदरा तथा उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारियों को पत्र लिखा था, लेकिन इस संबंध में अभी तक किसी भी प्रकार की अनुमति प्राप्त नहीं हुई है. यही नहीं, पूर्वी निगम के 20 केन्द्रों में से 4 केन्द्रों और 8 साइटों को टीकाकरण केन्द्रों की सूची से निकाल दिया गया है. यहां पर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.
निगम ने की व्यापक तैयारियां
महापौर ने पत्र में लिखा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा 18 से 45 वर्ग के नागरिकों के लिए व्यापक टीकाकरण के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है. इसके लिए नये टीकाकरण केन्द्रों को चिह्नित किया गया है. डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की नयी नियुक्तियां करने की व्यवस्था और लगभग 60 एएनएम की भर्ती भी करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा आयुष विभाग के स्टाफ को टीकाकरण के कार्य में लगाया गया है.
निगम की व्यवस्था ज्यादा दुरस्त
महापौर ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभी टीकाकरण केन्द्र पूर्वी दिल्ली स्थित बड़े अस्पतालों, मातृ एवं प्रसूति केन्द्रों आदि में व्यवस्थित किए गये हैं. यहां हर समय मेडिकल ऐड की सुविधा रहती है. जबकि, दिल्ली सरकार द्वारा ये केन्द्र स्कूलों में बनाये गये हैं, जहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है और आवश्यक शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है.