नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर अंजू कमलकांत ने जाफराबाद स्कूल में हुए हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. मेयर अंजू कमलकांत ने कहा कि स्कूल में हुए हादसे के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूल हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मेयर ने कहा कि इसके अलावा सभी स्कूलों की बिल्डिंग के निरीक्षण का भी निर्देश दिया गया है.
अधिकारियों को मेयर ने दिया आदेश
अधिकारियों को कहा गया है कि वह सभी स्कूलों की इमारत की जांच करें और जिस इमारत की बिल्डिंग की हालत ठीक नहीं है उसे ठीक कराया जाए और अगर कोई इमारत खतरनाक है तो उसे खतरनाक घोषित कर दें.
बच्चों को आई मामूली चोटें
गौरतलब है कि मंगलवार को जाफराबाद नगर निगम स्कूल की पांचवी कक्षा का छत का बड़ा हिस्सा उस वक़्त भरभराकर गिर गया. जब क्लास में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. गनीमत रही कि मलबे के चपेट में कोई बच्चा नहीं आया, सिर्फ 2 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं.