नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने प्रदूषण की रोकथाम को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक (east mcd held high level meeting) की. इस दौरान स्थायी समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार, पर्यावरण प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोमेश गुप्ता, वरिष्ठ पार्षद गोविंद अग्रवाल, उपायुक्त आर मेनका, प्रमुख अभियंता दिलीप रमनानी, मुख्य अभियंता राजेंद्र प्रसाद, अतिरिक्त निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोमशेखर और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
महापौर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम प्रदूषण के खिलाफ निरंतर रूप से काम कर रहा है. महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियां में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें. महापौर ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में दो टीम लगाई गई हैं, जो दिन और रात प्रदूषण फैलाने वालों पर नजर रख रही है. प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे जा रहे हैं. इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 40 से ज्यादा स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. आनंद विहार गाज़ीपुर डंपिंग यार्ड जैसे हॉटस्पॉट पर विशेष तौर पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ ही रोड स्वीपर मशीन से सड़क पर जमा धूल के कण को साफ किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Trade Fair में मिल रहा 51 हजार रुपये का गुड़, जानिए क्या है खासियत...
वहीं, निगमायुक्त विकास आनंद ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा प्रदूषणकारी गतिविधियों की रोकथाम के लिए टीमों का गठन किया गया है. चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है. निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की प्रदूषण रोधी योजना 2021-22 के मुताबिक काम करते रहें और प्रदूषणकारी गतिविधियों पर अंकुश लगाए रखें.