ETV Bharat / state

26 नवंबर को ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग का आगाज, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे सारे मैच - matches will be played in Yamuna Sports Complex

East Delhi Premier League: ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग का उद्धाटन 26 नवंबर को किया जाएगा. पिछले साल पहली बार इसे शुरू किया गया था. पिछली बार की तरह इस साल भी 10 टीमें हिस्सा लेंगी. लीग के सारे मैच यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 4:12 PM IST

ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की तरफ से ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग (EDPL) का आयोजन किया जाता है. आयोजन को लेकर थोड़े बदलाव किए गए हैं. प्रीमियर लीग का उद्धाटन रविवार यानि 26 नवंबर को यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा. यमुमा स्पोर्ट्स कांपलेक्स के क्रिकेट ग्राउंड में 26 नवंबर को ही पहला मैच खेला जाएगा. पहले यह आयोजन 25 नवंबर को होना था. पिछले साल से क्रिकेटर ने इसकी शुरुआत की थी.

ईडीपीएल 2 में भी ईडीपीएल 1 की तरह पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के 10 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की 10 टीम बनाई गई है. ईडीपीएल में मैच खेलने के लिए इस वर्ष 5000 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. उन पंजीकृत खिलाड़ियों में से श्रेष्ठ 280 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर के चयनकर्ताओं ने किया है. क्षेत्र के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को लिया गया है, जो उसी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: East Delhi Premier League: 25 नवंबर से होगा ईडीपीएल का आगाज, जानें क्या-क्या रहेगी लीग की खासियत

ये हैं 10 टीमें: ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग में 10 टीमें होंगी. विजेता टीम के साथ साथ अन्य टीमों को मिलाकर 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. इसके साथ ही ऑफ मैच, सीरीज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज को भी पुरस्कृत किया जाएगा. टीमों को गांधी नगर ग्लेडियेटर्स, कृष्णा नगर रॉयल्स, पटपड़गंज पैंथर्स, ओखला टाइगर्स, शाहदरा एवेंजर्स, विश्वास नगर डेविल्स, कोंडली किंग्स, जंगपुरा लायंस, लक्ष्मी नगर वॉरियर्स और त्रिलोकपुरी स्टार्स के रूप में नामित किया गया है.

यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की क्रिकेट मैदान में ही इस लीग के सारे मैच खेले जाएंगे. प्रीमीयर लीग के मद्देनजर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अपग्रेड किया गया है. इसमें दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के ड्रेसिंग रूम, चार पिच, अभ्यास पिच, फ्लड लाइट्स, एक इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड के साथ अन्य बुनियादी ढांचे लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने कराई EDPL, बिधूड़ी बोले- साउथ दिल्ली में भी होगा ऐसा आयोजन

ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की तरफ से ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग (EDPL) का आयोजन किया जाता है. आयोजन को लेकर थोड़े बदलाव किए गए हैं. प्रीमियर लीग का उद्धाटन रविवार यानि 26 नवंबर को यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा. यमुमा स्पोर्ट्स कांपलेक्स के क्रिकेट ग्राउंड में 26 नवंबर को ही पहला मैच खेला जाएगा. पहले यह आयोजन 25 नवंबर को होना था. पिछले साल से क्रिकेटर ने इसकी शुरुआत की थी.

ईडीपीएल 2 में भी ईडीपीएल 1 की तरह पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के 10 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की 10 टीम बनाई गई है. ईडीपीएल में मैच खेलने के लिए इस वर्ष 5000 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. उन पंजीकृत खिलाड़ियों में से श्रेष्ठ 280 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर के चयनकर्ताओं ने किया है. क्षेत्र के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को लिया गया है, जो उसी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: East Delhi Premier League: 25 नवंबर से होगा ईडीपीएल का आगाज, जानें क्या-क्या रहेगी लीग की खासियत

ये हैं 10 टीमें: ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग में 10 टीमें होंगी. विजेता टीम के साथ साथ अन्य टीमों को मिलाकर 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. इसके साथ ही ऑफ मैच, सीरीज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज को भी पुरस्कृत किया जाएगा. टीमों को गांधी नगर ग्लेडियेटर्स, कृष्णा नगर रॉयल्स, पटपड़गंज पैंथर्स, ओखला टाइगर्स, शाहदरा एवेंजर्स, विश्वास नगर डेविल्स, कोंडली किंग्स, जंगपुरा लायंस, लक्ष्मी नगर वॉरियर्स और त्रिलोकपुरी स्टार्स के रूप में नामित किया गया है.

यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की क्रिकेट मैदान में ही इस लीग के सारे मैच खेले जाएंगे. प्रीमीयर लीग के मद्देनजर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अपग्रेड किया गया है. इसमें दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के ड्रेसिंग रूम, चार पिच, अभ्यास पिच, फ्लड लाइट्स, एक इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड के साथ अन्य बुनियादी ढांचे लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने कराई EDPL, बिधूड़ी बोले- साउथ दिल्ली में भी होगा ऐसा आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.