नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली पुलिस एएटीएस (East Delhi Police AATS) की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल पूर्वी दिल्ली एएटीएस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है और आरोपी की निशानदेही पर 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशीष के तौर पर हुई है.
पूर्वी दिल्ली पुलिस एएटीएस (East Delhi Police AATS) की टीम को मंगलवार को सूचना मिली थी कि ऑटो लिफ्टर गैंग का सरगना आशीष चोरी की बाइक के साथ कोंडली इलाके के बाल भारती स्कूल के पास आने वाला है. जिसके बाद इंस्पेक्टर दिनेश आर्य (Inspector Dinesh Arya) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
टीम ने बाल भारती स्कूल के पास ट्रैप लगाकर चोरी की बाइक के साथ आशीष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. आशीष चौधरी की निशानदेही पर अलग-अलग जगह से चोरी की गई 10 और मोटरसाइकिल बरामद हुई. पूछताछ में आशीष ने खुलासा किया कि वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था.
चुराई गई बाइक को पहले पार्क या खाली प्लॉट में रखता था, उसके बाद दिल्ली के बाहर सस्ते दामों पर बेच देता था. आशीष ने बताया कि उसके पिता की बीमारी की वजह से मौत हो गई. 12वीं की पढ़ाई करने के बाद वह गलत संगत में आ गया, उसे नशे की लत लग गई. इसी लत को पूरा करने के लिए उसने चोरी करनी शुरू कर दी.