ETV Bharat / state

महापौर निर्मल जैन ने सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक - पूर्वी दिल्ली सफाई व्यवस्था

सफाई व्यवस्था को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन एक बैठक बुलाई. बैठक में महापौर ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पूर्वी निगम क्षेत्र के सभी घरों, सभी गलियों और सड़कों से भी कूड़ा नियमित रूप से कूड़ा उठाया जाए.

east delhi mayor nirmal jain take meeting on cleaning system
महापौर निर्मल जैन
author img

By

Published : May 19, 2021, 10:36 PM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर एक बैठक बुलाई. बैठक में स्थायी समिति अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, नेता सदन प्रवेश शर्मा, पर्यावरण प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार, प्रमुख अभियंता विजय प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ निगम अधिकारी और मेट्रो वेस्ट कंपनी के अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः-EDMC के केंद्रों पर सुचारू रूप से चल रहा कोविड टीकाकरण अभियानः निर्मल जैन

बैठक में महापौर ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पूर्वी निगम क्षेत्र के सभी घरों, सभी गलियों और सड़कों से भी कूड़ा नियमित रूप से कूड़ा उठाया जाए. महापौर ने मैट्रो वेस्ट कंपनी को भी सख्त निर्देश दिए कि प्रत्यके वार्ड के 100 प्रतिशत घरों से कूड़ा इकट्ठा किया जाए. साथ ही गलियों-सड़कों से भी कूड़ा उठाने के लिए संसाधन एवं स्टाफ मुहैया कराने का आदेश दिए.

महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिसमें क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड की सफाई व्यवस्था की निगरानी का दायित्व किसी अधिकारी को दिया जाए, जिससे संबंधित वार्ड की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा सकेगी.

इसके अलावा निर्मल जैन ने कहा कि क्षेत्र के सभी शमशान घाट व प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की सफाई व्यवस्था का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है. इस संबंध में किसी प्रकार को कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर एक बैठक बुलाई. बैठक में स्थायी समिति अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, नेता सदन प्रवेश शर्मा, पर्यावरण प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार, प्रमुख अभियंता विजय प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ निगम अधिकारी और मेट्रो वेस्ट कंपनी के अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः-EDMC के केंद्रों पर सुचारू रूप से चल रहा कोविड टीकाकरण अभियानः निर्मल जैन

बैठक में महापौर ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पूर्वी निगम क्षेत्र के सभी घरों, सभी गलियों और सड़कों से भी कूड़ा नियमित रूप से कूड़ा उठाया जाए. महापौर ने मैट्रो वेस्ट कंपनी को भी सख्त निर्देश दिए कि प्रत्यके वार्ड के 100 प्रतिशत घरों से कूड़ा इकट्ठा किया जाए. साथ ही गलियों-सड़कों से भी कूड़ा उठाने के लिए संसाधन एवं स्टाफ मुहैया कराने का आदेश दिए.

महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिसमें क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड की सफाई व्यवस्था की निगरानी का दायित्व किसी अधिकारी को दिया जाए, जिससे संबंधित वार्ड की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा सकेगी.

इसके अलावा निर्मल जैन ने कहा कि क्षेत्र के सभी शमशान घाट व प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की सफाई व्यवस्था का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है. इस संबंध में किसी प्रकार को कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.