नई दिल्ली: लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने जुआ खेल रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अकील अहमद, इरफान और मोहम्मद साजिद के रूप में हुई है. ये सभी लक्ष्मी नगर इलाके के रमेश पार्क की झुग्गी बस्ती के रहने वाले हैं.
लक्ष्मी नगर थाना की पेट्रोलिंग टीम में तैनात हेड कॉन्स्टेबल मोमिन अली, कॉन्स्टेबल मोहित और कॉन्स्टेबल नौशाद को सूचना मिली थी कि रमेश पार्क के कम्युनिटी सेंटर के पास तीन लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और 3 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ लिया. इनके पास से 1,430 रुपये और जुआ में इस्तेमाल एक टिकट बुक और एक पेन बरामद हुआ. सभी के खिलाफ दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:-निराश हो लौट रही थी पुलिस, टूटी सीलिंग और गिरा क्रिमिनल !