नई दिल्ली: देशभर में 15 से 18 साल उम्र के किशोर का टीकाकरण शुरू हो गया है. दिल्ली के किशोर भारी तादाद में टीकाकरण के लिए पहुच रहें हैं. लक्ष्मी नगर डिस्पेंसरी की इंजार्ज डॉक्टर विशाखा ने बताया कि सोमवार से 15 से 18 साल उम्र के किशोर का टीकाकरण शुरू हो गया है. किशोर टीकाकरण में पूरा सहयोग कर रहें हैं.
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन जब शुरू हुआ था, तो बड़ों में वैक्सीनेशन को लेकर डर था, लेकिन किशोरों में टीकाकरण को लेकर उत्साह नजर आ रहा है, उनमें डर नहीं दिख रहा है. इसकी बड़ी वजह किशोरों का जागरूक होना है. टीकाकरण सुरक्षित है, अब तक उनकी डिस्पेंसरी में वैक्सीन के रिएक्शन का कोई मामला सामने नहीं आया है.