नई दिल्ली: पूरे भारत में प्याज की कीमतों को लेकर तहलका मचा हुआ है. बढ़ती प्याज की कीमतें ये बता रही हैं कि आम आदमी इसे नहीं खरीद सकता.
इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर मंडी का दौरा किया. पहले यहां 10 से 15 ट्रक प्याज आया करता था, जो अब 2 या 3 ट्रक ही आ रहा है. क्योंकि बढ़ती कीमतों के कारण लोगों ने प्याज खरीदना बंद कर दिया है.
वहीं मंडी में थोक प्याज 80 से 90 प्रति किलों रुपये बिक रहा है. जबकि बाजार में 110 से 120 रुपये बिक रहा है. कारोबारी मानते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में प्याज के दाम और बढ़ेंगे.
वहीं गाजीपुर मंडी के दुकानदार का कहना है कि यहां प्याज सिर्फ राजस्थान के अलवर से ही आ रहा है. पहले यहां रोजाना 15 से 20 ट्रक आया करते थे, जो अब 1 से 2 ट्रक तक ही सीमित हो गए हैं.