ETV Bharat / state

गाजीपुर मंडी: रूला रही है प्याज की बढ़ती कीमत, व्यापारी भी परेशान - पूर्वी दिल्ली

ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर मंडी का दौरा किया. पहले यहां 10 से 15 ट्रक प्याज आया करता था, जो अब 2 या 3 ट्रक ही आ रहा है. क्योंकि बढ़ती कीमतों के कारण लोगों ने प्याज खरीदना बंद कर दिया है.

East delhi gazipur mandi pyaaz story
गाजीपुर मंडी
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 9:15 PM IST

नई दिल्ली: पूरे भारत में प्याज की कीमतों को लेकर तहलका मचा हुआ है. बढ़ती प्याज की कीमतें ये बता रही हैं कि आम आदमी इसे नहीं खरीद सकता.

इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर मंडी का दौरा किया. पहले यहां 10 से 15 ट्रक प्याज आया करता था, जो अब 2 या 3 ट्रक ही आ रहा है. क्योंकि बढ़ती कीमतों के कारण लोगों ने प्याज खरीदना बंद कर दिया है.

रूला रही है प्याज की बढ़ती कीमत

वहीं मंडी में थोक प्याज 80 से 90 प्रति किलों रुपये बिक रहा है. जबकि बाजार में 110 से 120 रुपये बिक रहा है. कारोबारी मानते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में प्याज के दाम और बढ़ेंगे.

वहीं गाजीपुर मंडी के दुकानदार का कहना है कि यहां प्याज सिर्फ राजस्थान के अलवर से ही आ रहा है. पहले यहां रोजाना 15 से 20 ट्रक आया करते थे, जो अब 1 से 2 ट्रक तक ही सीमित हो गए हैं.

नई दिल्ली: पूरे भारत में प्याज की कीमतों को लेकर तहलका मचा हुआ है. बढ़ती प्याज की कीमतें ये बता रही हैं कि आम आदमी इसे नहीं खरीद सकता.

इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर मंडी का दौरा किया. पहले यहां 10 से 15 ट्रक प्याज आया करता था, जो अब 2 या 3 ट्रक ही आ रहा है. क्योंकि बढ़ती कीमतों के कारण लोगों ने प्याज खरीदना बंद कर दिया है.

रूला रही है प्याज की बढ़ती कीमत

वहीं मंडी में थोक प्याज 80 से 90 प्रति किलों रुपये बिक रहा है. जबकि बाजार में 110 से 120 रुपये बिक रहा है. कारोबारी मानते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में प्याज के दाम और बढ़ेंगे.

वहीं गाजीपुर मंडी के दुकानदार का कहना है कि यहां प्याज सिर्फ राजस्थान के अलवर से ही आ रहा है. पहले यहां रोजाना 15 से 20 ट्रक आया करते थे, जो अब 1 से 2 ट्रक तक ही सीमित हो गए हैं.

Intro:पूरे भारत में भर्ती प्याज की कीमत प्याज की वजह से मचा हुआ है आकार उसी तरीके से गाजीपुर मंडी में व्यापारियों का हुआ बुरा हाल देखिए इस रिपोर्ट के जरिएBody:आज पूरे भारत में प्याज को लेकर तहलका मचा हुआ है पूरा देश प्याज को लेकर हाहाकार कर रहा है क्योंकि बढ़ती प्याज की कीमत यह बता रही है कि आम आदमी इसको नहीं खरीद सकता वही आज जब पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर मंडी का दौरा किया तो पता लगा कि जहां पर 10 से 15 ट्रक दिल्ली आया करते थे वह आज 2:00 से 3:00 तक ही आते हैं उसके बाद भी वह 12 ट्रक पर आज भी बिकने का नाम नहीं लेती क्योंकि प्यार किया दाम तो आसमान सो रहे हैं

प्याज की कीमतों ने सभी को रूला दिया है. लंबा अरसा हो गया लेकिन अभी प्याज की कीमतों में गिरावट के कोई आसार नहीं दिख रहे...बात पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर मंडी की करते हैं...वहां प्याज थोक मंडी में ही 80 से 90 रुपये बिक रहा है. प्याज की लगातार बढ़ रही कीमत लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनती जा रही है. थोक मंडी में 80 से 90 रुपये किलो बिकने वाला प्याज रिटेल बाजार में 110 से 120 रुपये बिक रहा है. कारोबारी मानते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में प्याज के दाम और बढ़ेंगे...गाजीपुर मंडी के दुकानदार का कहना है कि यहां प्याज सिर्फ राजस्थान के अलवर की मंडी से ही आ रहा है. वो रोजाना 15 से 20 ट्रक की खपत करते थे लेकिन अब वो सिर्फ 1 से 2 ट्रक ही मंडी में आ रहा है, जिसको बेचना भी उनके लिए भारी पड़ रहा है..


बाइट...सत्यदेव गुप्ता चेयरमैन

बाइट - सुरेंद्र गोस्वामी अध्यक्ष

बाइट - राजकुमार उपाध्यक्ष
व्यापारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.