नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में नेता सदन निर्मल जैन ने वर्ष 2019- 20 का संसोधित व 2020-21 का अनुमानित बजट पेश किया. जिसे सत्ता पक्ष ने बहुमत से पास कर दिया. इस दौरान विपक्षी पार्षदों के हंगामे के बीच नेता सदन बजट पेश किया.
दिल्ली सरकार ने निगम का हक मारा
बजट पेश करने के दौरान जैन ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला किया. जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार निगम का हक मार रही है. दिल्ली सरकार करीब 3381 करोड़ रुपये दबाए बैठी है. जिसकी वजह से जनता के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
नया कर नहीं
निर्मल जैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के न निवासियों पर कोई नया कर नहीं लगाया जा रहा है और न ही किसी प्रकार के कर में वृद्धि ही की जा रही है.
ढलाव घर मुक्त होगा पूर्वी दिल्ली
जैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली निगम ने अपने क्षेत्र को ढलाव मुक्त करने की योजना बनाई है. पूर्वी निगम क्षेत्र में 300 से अधिक ढलाव हैं. इन सभी को बंद कर पूरे इलाके को ढलाव मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा. घरों से निकलने वाला कूड़ा ढलाव घर में नहीं जाएगा बल्कि उसे सीधे लैंडफिल साइट का कचरा निस्तारण स्थलों पर भेजा जाएगा.
पार्षद निधि में सवा करोड़ रुपये दिए जाएंगे
निर्मल जैन ने कहा कि अभी तक पार्षद निधि में 30 लाख रुपये का ही प्रावधान था. लेकिन इतनी कम राशि में विकास कार्यों में दिक्कत आती थी. पार्षद निधि को बढ़ा कर सवा करोड़ करने का प्रावधान किया गया है.
स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था निगम संभालेगा
नेता सदन ने कहा कि निगम में हाउसिंग सोसाइटियों से संपत्ति कर तो लिया जाता है. लेकिन वहां कोई काम नहीं करवाया जाता था. अब निगम ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में स्ट्रीट लाइट का व्यवस्था करेगा .
फूड कार्ट नीति से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा
इस बार पूर्वी निगम फूड कार्ट नीति ला रही है. इसके माध्यम से 10 हजार लोगों को लाइसेंस दिए जाएंगे और वह इलाकों में घूमकर स्वास्थ्यवर्धक फल सहित अन्य सामग्री बेच पाएंगे.