ETV Bharat / state

EDMC में नेता सदन ने पेश किया बजट, पार्षद निधि का फंड बढ़ा - बजट पेश

पूर्वी दिल्ली निगम में जैन ने वर्ष 2019- 20 का संसोधित व 2020-21 का अनुमानित बजट पेश किया.वहीं बजट में पार्षद निधि को बढ़ा कर सवा करोड़ करने का प्रावधान किया गया है. साथ ही बजट में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी गई है.

etv bharat
निगम बजट
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में नेता सदन निर्मल जैन ने वर्ष 2019- 20 का संसोधित व 2020-21 का अनुमानित बजट पेश किया. जिसे सत्ता पक्ष ने बहुमत से पास कर दिया. इस दौरान विपक्षी पार्षदों के हंगामे के बीच नेता सदन बजट पेश किया.

पूर्वी दिल्ली निगम ने2020-21 का अनुमानित बजट पेश .



दिल्ली सरकार ने निगम का हक मारा
बजट पेश करने के दौरान जैन ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला किया. जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार निगम का हक मार रही है. दिल्ली सरकार करीब 3381 करोड़ रुपये दबाए बैठी है. जिसकी वजह से जनता के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

नया कर नहीं
निर्मल जैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के न निवासियों पर कोई नया कर नहीं लगाया जा रहा है और न ही किसी प्रकार के कर में वृद्धि ही की जा रही है.

ढलाव घर मुक्त होगा पूर्वी दिल्ली

जैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली निगम ने अपने क्षेत्र को ढलाव मुक्त करने की योजना बनाई है. पूर्वी निगम क्षेत्र में 300 से अधिक ढलाव हैं. इन सभी को बंद कर पूरे इलाके को ढलाव मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा. घरों से निकलने वाला कूड़ा ढलाव घर में नहीं जाएगा बल्कि उसे सीधे लैंडफिल साइट का कचरा निस्तारण स्थलों पर भेजा जाएगा.

पार्षद निधि में सवा करोड़ रुपये दिए जाएंगे

निर्मल जैन ने कहा कि अभी तक पार्षद निधि में 30 लाख रुपये का ही प्रावधान था. लेकिन इतनी कम राशि में विकास कार्यों में दिक्कत आती थी. पार्षद निधि को बढ़ा कर सवा करोड़ करने का प्रावधान किया गया है.

स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था निगम संभालेगा
नेता सदन ने कहा कि निगम में हाउसिंग सोसाइटियों से संपत्ति कर तो लिया जाता है. लेकिन वहां कोई काम नहीं करवाया जाता था. अब निगम ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में स्ट्रीट लाइट का व्यवस्था करेगा .

फूड कार्ट नीति से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा
इस बार पूर्वी निगम फूड कार्ट नीति ला रही है. इसके माध्यम से 10 हजार लोगों को लाइसेंस दिए जाएंगे और वह इलाकों में घूमकर स्वास्थ्यवर्धक फल सहित अन्य सामग्री बेच पाएंगे.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में नेता सदन निर्मल जैन ने वर्ष 2019- 20 का संसोधित व 2020-21 का अनुमानित बजट पेश किया. जिसे सत्ता पक्ष ने बहुमत से पास कर दिया. इस दौरान विपक्षी पार्षदों के हंगामे के बीच नेता सदन बजट पेश किया.

पूर्वी दिल्ली निगम ने2020-21 का अनुमानित बजट पेश .



दिल्ली सरकार ने निगम का हक मारा
बजट पेश करने के दौरान जैन ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला किया. जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार निगम का हक मार रही है. दिल्ली सरकार करीब 3381 करोड़ रुपये दबाए बैठी है. जिसकी वजह से जनता के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

नया कर नहीं
निर्मल जैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के न निवासियों पर कोई नया कर नहीं लगाया जा रहा है और न ही किसी प्रकार के कर में वृद्धि ही की जा रही है.

ढलाव घर मुक्त होगा पूर्वी दिल्ली

जैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली निगम ने अपने क्षेत्र को ढलाव मुक्त करने की योजना बनाई है. पूर्वी निगम क्षेत्र में 300 से अधिक ढलाव हैं. इन सभी को बंद कर पूरे इलाके को ढलाव मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा. घरों से निकलने वाला कूड़ा ढलाव घर में नहीं जाएगा बल्कि उसे सीधे लैंडफिल साइट का कचरा निस्तारण स्थलों पर भेजा जाएगा.

पार्षद निधि में सवा करोड़ रुपये दिए जाएंगे

निर्मल जैन ने कहा कि अभी तक पार्षद निधि में 30 लाख रुपये का ही प्रावधान था. लेकिन इतनी कम राशि में विकास कार्यों में दिक्कत आती थी. पार्षद निधि को बढ़ा कर सवा करोड़ करने का प्रावधान किया गया है.

स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था निगम संभालेगा
नेता सदन ने कहा कि निगम में हाउसिंग सोसाइटियों से संपत्ति कर तो लिया जाता है. लेकिन वहां कोई काम नहीं करवाया जाता था. अब निगम ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में स्ट्रीट लाइट का व्यवस्था करेगा .

फूड कार्ट नीति से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा
इस बार पूर्वी निगम फूड कार्ट नीति ला रही है. इसके माध्यम से 10 हजार लोगों को लाइसेंस दिए जाएंगे और वह इलाकों में घूमकर स्वास्थ्यवर्धक फल सहित अन्य सामग्री बेच पाएंगे.

Intro:पुर्वी दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में नेता सदन निर्मल जैन ने वर्ष 2019- 20 का संसोधित व 2020-21 का अनुमिनित बजट पेश किया जिसे सत्ता पक्ष ने बहुमत से पास कर दिया । इस दौरान विपक्षी पार्षद हंगामा करते रहें और नेता सदन बजट पेश करते रहे।

Body:दिल्ली सरकार ने निगम का हक मारा

बजट पेश करने के दौरान जैन ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला किया। जैन में कहा कि प्रदेश सरकार ने निगम का हक मार रही है। दिल्ली सरकार करीब 3381 करोड़ रुपये दबाए बैठी है जिसकी वजह से जनता के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।


कोई नया कर नहीं है


निर्मल जैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के न निवासियों पर कोई नया कर नहीं लगाया जा रहा है और न ही किसी प्रकार के कर में वृद्धि ही की जा रही है।

ढलाव घर मुक्त होगा पुर्वी दिल्ली


जैन ने कहा कि पुर्वी दिल्ली निगम ने अपने क्षेत्र को डलाव मुक्त करने की योजना बनाई है। पूर्वी निगम क्षेत्र में 300 से अधिक डलाव हैं। इन सभी को बंद कर पूरे इलाके को डलाव मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा। घरों से निकलने वाला कू़ड़ा डलाव घर में नहीं जाएगा बल्कि उसे सीधे लैंडफिल साइट का कचरा निस्तारण स्थलों पर भेजा जाएगा।

पार्षद निधि में सवा करोड़ रुपये दिए जाएंगे

निर्मल जैन ने कहा कि अभी तक पार्षद निधि में 30 लाख रुपये का ही प्रावधान था लेकिन इतनी कम राशि में विकास कार्यों में दिक्कत आती थी। पार्षद निधि को बढ़ा कर सवा करोड़ करने का प्रावधान किया गया है.

हाउसिंग सोसाइटियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था निगम संभालेगा

नेता सदन ने कहा कि निगम द ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों से संपत्ति कर तो लिया जाता है लेकिन वहां कोई काम नहीं करवाया जाता था। अब निगम ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में स्ट्रीट लाइट का व्यवस्था करेगा ।

Conclusion:फूड कार्ट नीति से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा

पूर्वी निगम फूड कार्ट नीति ला रही है। इसके माध्यम से 10 हजार लोगों को लाइसेंस दिए जाएंगे और वह इलाकों में घूमकर स्वास्थ्यवर्धक फल सहित अन्य सामग्री बेच पाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.