ETV Bharat / state

Shopkeeper Attacked by Axe: ई रिक्शा चालक ने दुकानदार पर कुल्हाड़ी से किया हमला, जानें पूरा मामला - दुकानदार पर कुल्हाड़ी से हमला

दिल्ली में एक दुकानदार पर कुल्हाड़ी से हमला किए जाने की घटना सामने आई है. वहीं, पीड़ित का आरोप है कि शिकायत दिए जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

E rickshaw driver attacked shopkeeper with axe
E rickshaw driver attacked shopkeeper with axe
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 9:08 PM IST

दुकानदार पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके में शराब पीकर शोर मचाने से मना करने पर एक व्यक्ति ने दुकानदार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमलवार ने दुकानदार पर कुल्हाड़ी से कई बार वार किया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. पीड़ित का आरोप है कि गाजीपुर थाने में शिकायत दिए जाने के 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं, हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

दरअसल, पीड़ित वसीम गाजीपुर इलाके में ई रिक्शा की बैटरी चार्ज करने की दुकान चलाता है. 27 जून को मंसूर नामक ई- रिक्शा चालक वसीम की दुकान में बैटरी चार्ज करवाने आया था. उस वक्त मंसूर शराब के नशे में था. आरोप है कि शराब के नशे में मंसूर ने बिना किसी बात के वसीम की दुकान में शोर-शराबा किया, जिस पर वसीम ने उसे ऐसा करने से मना किया. इसके बाद मंसूर दुकान से तो चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और वसीम पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में युवक को मारा चाकू

इस दौरान वसीम ने अपनी जान बचाते हुए अपने हाथ से बचाव किया, जिससे उसका हाथ जख्मी हो गया. किसी तरीके से वसीम ने मंसूर को धक्का देकर जमीन पर गिराया और उसकी कुल्हाड़ी छीनी, जिससे उसकी जान बच पाई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- रोहिणी में जापानी पार्क के पास मिला किन्नर का शव, केजरीवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

दुकानदार पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके में शराब पीकर शोर मचाने से मना करने पर एक व्यक्ति ने दुकानदार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमलवार ने दुकानदार पर कुल्हाड़ी से कई बार वार किया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. पीड़ित का आरोप है कि गाजीपुर थाने में शिकायत दिए जाने के 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं, हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

दरअसल, पीड़ित वसीम गाजीपुर इलाके में ई रिक्शा की बैटरी चार्ज करने की दुकान चलाता है. 27 जून को मंसूर नामक ई- रिक्शा चालक वसीम की दुकान में बैटरी चार्ज करवाने आया था. उस वक्त मंसूर शराब के नशे में था. आरोप है कि शराब के नशे में मंसूर ने बिना किसी बात के वसीम की दुकान में शोर-शराबा किया, जिस पर वसीम ने उसे ऐसा करने से मना किया. इसके बाद मंसूर दुकान से तो चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और वसीम पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में युवक को मारा चाकू

इस दौरान वसीम ने अपनी जान बचाते हुए अपने हाथ से बचाव किया, जिससे उसका हाथ जख्मी हो गया. किसी तरीके से वसीम ने मंसूर को धक्का देकर जमीन पर गिराया और उसकी कुल्हाड़ी छीनी, जिससे उसकी जान बच पाई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- रोहिणी में जापानी पार्क के पास मिला किन्नर का शव, केजरीवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.